29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मुखिया प्रत्याशी को माओवादी का समर्थन

दो मुखिया प्रत्याशी को माओवादी का समर्थन चैनपुर प्रखंड के दो पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी का समर्थन किया है.गांवों में बैठक कर माओवादियों ने वोट देने का फरमान भी जारी किया.दुर्जय पासवान, गुमलाप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चैनपुर प्रखंड के जनावल व मालम पंचायत के एक-एक मुखिया प्रत्याशी का समर्थन किया है. इनके […]

दो मुखिया प्रत्याशी को माओवादी का समर्थन चैनपुर प्रखंड के दो पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी का समर्थन किया है.गांवों में बैठक कर माओवादियों ने वोट देने का फरमान भी जारी किया.दुर्जय पासवान, गुमलाप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चैनपुर प्रखंड के जनावल व मालम पंचायत के एक-एक मुखिया प्रत्याशी का समर्थन किया है. इनके पक्ष में माओवादी वोट भर मांग रहे हैं. सूचना है कि कई गांवों में माओवादियों ने बैठक भी की है. जहां दो मुखिया प्रत्याशियों को वोट देने का फरमान जारी किया है. यहां बता दें कि चैनपुर प्रखंड में तृतीय चरण में पांच दिसंबर को मतदान होना है. चैनपुर पहले से माओवादी गढ़ है. खास कर जनावल व मालम क्षेत्र माओवादियों का सेफ जोन माना जाता है. सूचना मिल रही है कि चैनपुर इलाके में संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए माओवादियों ने दो मुखिया का समर्थन किया है. बिना रणनीति के चुनाव कराना मुश्किल!गुमला. तृतीय चरण का चुनाव पांच दिसंबर को है. रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी ब्लॉक में मतदान होगा. ये चारों प्रखंड उग्रवादियों का गढ़ है. कई इलाके में अभी भी भाकपा माओवादी जमे हुए हैं. खासकर चैनपुर व रायडीह प्रखंड में बिना विध्न के वोटिंग कराना मुश्किल होगा. कई गांव हैं, जहां जिला परिषद के प्रत्याशी वोट मांगने नहीं घुस रहे हैं. यहां बता दें कि इन चारों प्रखंडों में कुल 702 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें जिला परिषद के 24, पंचायत समिति सदस्य के 117, मुखिया के 264 व वार्ड सदस्य के 297 प्रत्याशी हैं. पुलिस अभी तक भारी, फिर भी डर!सात महीने में पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ कई बड़ी सफलता मिली है. इसमें दो हार्डकोर व संगठन के शीर्ष नेताओं को पुलिस मार गिराया है. वहीं सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. कई इलाकों में माओवादी कमजोर हुए हैं. इसके बाद भी पंचायत चुनाव चैनपुर में कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगी. हालांकि पुलिस ने संभावित गांवों व इलाकों में छापामारी अभियान शुरू कर दी है. जिससे माओवादियों का मनोबल तोड़ कर शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके.छह माह में माओवादी के खिलाफ मिली सफलता: मुठभेड़ में दो माओवादी सिलवेस्टर व दीपक मारे गये.: विभिन्न इलाकों से 16 माओवादियों को गिरफ्तार किया.: मुठभेड़ व गिरफ्तारी में 22 बड़े हथियार बरामद हुआ.: माओवादियों के पास से 657 गोली बरामद किया गया.: माओवादियों का 343 डेटोनेटर पुलिस ने बरामद की है.: छिपा कर रखे गये 343 पीस डेटोनेटर बरामद किया गया.: आइइडी व हैंड ग्रेनेड बम 101 पीस बरामद किया गया.: बम बनाने के लिए रखा गया 100 किलो बारूद बरामद.: 400 मीटर कॉर्डलेस वायर बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें