क्षेत्र में विकास पहली प्राथमिकता है: नीरू शांति भगत फोटो- एलडीजीए- 20 जनसंपर्क अभियान चलाती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने शहरी क्षेत्र के इसलाम नगर, स्टार कॉलोनी, ईदगाह मुहल्ला, दिनिया मदरसा में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा बैठकें कर लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने सदर प्रखंड के रामपुर, ऐने, बाघा, नदी नगड़ा, तिगरा में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. भंडरा प्रखंड के चट्टी स्कूल मैदान में महिलाओं के साथ बैठक की. कहा कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत चट्टी में पेयजल आपूर्ति, जलमिनार निर्माण, डीप बोरिंग, पीसीसी सड़क सहित अन्य कार्य किये हैं. विकास का एजेंडा लेकर आयी हैं. क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. कहा कि मैं गरीब परिवार की बेटी हूं. गरीबों का दर्द समझती हूं. नर्स के रूप में मैंने 15 वर्षो तक लोगों की सेवा की है. अब समाज सेवा करूंगी. कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो भंडरा एवं चट्टी में 30 नवंबर को चुनावी कार्यालय का उदघाटन करेंगे. मौके पर मो रुस्तम, महबूब अंसारी, कवलजीत सिंह, रिंकू वर्मा, अमानत अंसारी, बेलाल, जहांगीर, फिरोज, मन्नान, मनीर, रिंकू, शमीम, जहांआरा बेगम, सायरा बानो, अनिता साहू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्षेत्र में विकास पहली प्राथमिकता है: नीरू शांति भगत
क्षेत्र में विकास पहली प्राथमिकता है: नीरू शांति भगत फोटो- एलडीजीए- 20 जनसंपर्क अभियान चलाती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने शहरी क्षेत्र के इसलाम नगर, स्टार कॉलोनी, ईदगाह मुहल्ला, दिनिया मदरसा में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा बैठकें कर लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने सदर प्रखंड के रामपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement