18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6:::: परश्रिम व आचरण सफलता की कुंजी : अमृत

:6:::: परिश्रम व आचरण सफलता की कुंजी : अमृत 29 गुम 4 में घोष दल को सम्मानित करते अतिथि29 गुम 5 में सामूहिक रूप से घोष दलप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिनी विभाग स्तरीय घोष प्रतियोगिता का समापन हुआ. मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सह […]

:6:::: परिश्रम व आचरण सफलता की कुंजी : अमृत 29 गुम 4 में घोष दल को सम्मानित करते अतिथि29 गुम 5 में सामूहिक रूप से घोष दलप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिनी विभाग स्तरीय घोष प्रतियोगिता का समापन हुआ. मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सह सचिव अमृत मेटे व अध्यक्ष तेजपाल राम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया. श्री मेटे ने कहा कि परिश्रम, अनुशासन व आचरण ही सफलता की कुंजी है. घोष प्रतियोगिता समूह में रह कर एकता को प्रदर्शित करते हुए समाज को एक साथ मिल कर रहने का संदेश देती है. इसलिए हम सभी को समाज में यह संदेश देकर जागरूक करने की जरूरत है. अनुशासन से ही चरित्र निर्माण होता है और चरित्र निर्माण ही विद्या का अंतिम लक्ष्य होता है. इससे पूर्व प्रांतीय घोष प्रमुख राजेश के नेतृत्व में घोष दल के सभी विद्यालय के भैया-बहनों ने अपना घोष वादन प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. जिसमें सविमं के भैया आर्यण लावा ने आनक वादन में प्रथम एवं सशिमं के विनीत उरांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शंख वादन में प्रथम स्थान सशिविमं गुमला के पीयुष त्रिपाठी व द्वितीय सशिमं लोहरदगा के भैया सुमित उरांव ने प्राप्त किया. वहीं अन्य विद्यालय के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख अक्षयवर नाथ पांडेय ने किया. मौके पर सुदर्शन शर्मा, अखिल कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, स्वप्न कुमार राय, रणसुमन सिंह, प्रशांत रंजन, शांतनु सिंह, संगीता कुमारी, अन्नपूर्णा देवी, सुनीता प्रियदर्शनी, अयोध्या चौबे सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें