27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: कोलकाता ले जा रहे लकड़ी जब्त

:::: कोलकाता ले जा रहे लकड़ी जब्त वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाईदस चक्का ट्रक भी जब्त किया. चालक गिरफ्तार, गया जेल.29 गुम 3 में ट्रक के साथ जब्त लकड़ी व वन विभाग के अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलावन विभाग के अधिकारियों ने चोरी-छिपे गुमला से कोलकाता ले जा रहे पांच लाख रुपये की […]

:::: कोलकाता ले जा रहे लकड़ी जब्त वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाईदस चक्का ट्रक भी जब्त किया. चालक गिरफ्तार, गया जेल.29 गुम 3 में ट्रक के साथ जब्त लकड़ी व वन विभाग के अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलावन विभाग के अधिकारियों ने चोरी-छिपे गुमला से कोलकाता ले जा रहे पांच लाख रुपये की लकड़ी जब्त की है. दस चक्का ट्रक (जेएच 10के 5827) भी जब्त किया गया है. चालक मेदनीपुर के डेबरा निवासी शक्ति प्रधान गिरफ्तार है. चालक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. ट्रक में 185 पीस साल की चौपहल व तीन पीस करम की चौपहल (टांगी से चीरा हुआ) लकड़ी है. वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि सिमडेगा जिला के कोलेबिरा से एक ट्रक में अवैध लकड़ी का उठाव किया गया है. जिसे गुमला के रास्ते रांची होते हुए कोलकाता ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर रेंजर महादेव उरांव, वनपाल घनश्याम चौरसिया, वनरक्षी बृजबल चौधरी, मदन मोहन राम व उपेंद्रनाथ पांडे ने पालकोट रोड केओ कॉलेज के समीप गश्ती शुरू किया. तभी कॉलेज के सामने से बाइपास सड़क पर एक गाड़ी घुसी. अधिकारियों ने उसका पीछा किया और बाइपास रोड में उसकी जांच की. जांच में उसमें अवैध लकड़ी लदा हुआ मिला. लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त कर वन विभाग परिसर लाया गया. जहां चालक से पूछताछ के बाद अवैध लकड़ी तस्करी की जानकारी मिली.हो सकती है ओड़िशा की लकड़ी वन विभाग के अधिकारियों को शक है कि यह लकड़ी ओड़िशा राज्य की होगी या फिर सिंहभूम की. तस्करों ने कुछ दिन पहले लकड़ी को कोलेबिरा में एक सुनसान जगह में उतारा था. इसके बाद दूसरे ट्रक में लकड़ी को लाद कर रांची रिंग रोड होते हुए कोलकाता ले जाने की योजना थी. शुरू में ट्रक को बसिया व कामडारा रूट से होकर रांची ले जाना था. लेकिन चुनाव को देखते हुए उसे गुमला होते हुए सिसई के मार्ग से रांची ले जाने की तैयारी थी. लेकिन उससे पहले ही वन विभाग ने लकड़ी जब्त कर ली. ट्रक मालिक का नाम बलई मंडल पिता कुशराम मंडल है. घर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान है. लेकिन फिलहाल में बलई धनबाद में रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें