23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: बालिका टीम ने गुमला का नाम रोशन किया

::: बालिका टीम ने गुमला का नाम रोशन किया रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में गुमला का बेहतर प्रदर्शन29 गुम 2 में, ट्रॉफी के साथ विजेता खिलाड़ी. प्रतिनिधि, गुमलारांची में आयोजित राज्य स्तरीय ज्ञकूल सिलंबम प्रतियोगिता में गुमला की बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है. बालिका अंडर-19 वर्ग में […]

::: बालिका टीम ने गुमला का नाम रोशन किया रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में गुमला का बेहतर प्रदर्शन29 गुम 2 में, ट्रॉफी के साथ विजेता खिलाड़ी. प्रतिनिधि, गुमलारांची में आयोजित राज्य स्तरीय ज्ञकूल सिलंबम प्रतियोगिता में गुमला की बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है. बालिका अंडर-19 वर्ग में गुमला की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका अंडर-14 वर्ग में गुमला तृतीय व बालक अंडर-14 में गुमला द्वितीय स्थान पर रहा है. रविवार को गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का संत पात्रिक हाई स्कूल के समीप भव्य स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ी उत्साहित थे. यूथ संयोजक कृष्णा उरांव ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. श्री उरांव ने कहा कि गुमला जिला खेल के क्षेत्र में आगे है. इतिहास रहा है कि गुमला कभी खेल में पीछा नहीं रहा है. खिलाड़ियों की मेहनत व अनुशासन से कई मैच जीते हैं. सिलंबम में भी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर गुमला का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने राज्य सरकार से प्रतिभावन खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रोत्साहित करने व संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे गुमला के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सके. मौके पर खिलाड़ी मोदिता कुजूर, नूतन रोस, केरकेट्टा, ममता मिंज, निशा सोरेन, जगरानी टेटे, रश्मि कुमारी, सुमिता तिग्गा, सोनू कुमार, शुभम लकड़ा, अविनाश देमता, मलीसा खलखो, रोशन कुमार, दीपक कुमार, नवीन असुर, पदमानंद, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, अर्पणा मिंज सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें