लीड :4::: : ग्रामीणों ने की अधिकारियों की पिटाई अधिकारियों की पिटाई के 15 मिनट बाद पुलिस पहुंची.23 गुम 22 में आक्रोशित महिलाओं को समझाते अधिकारी23 गुम 23 में ट्रैक्टर में लदे अनाज को लूटने से बचाती पुलिस23 गुम 24 में उग्र महिलाओं को खदेड़ती पुलिस23 गुम 25 में बीडीओ व सीओ को घेरकर खड़े लोग23 गुम 26 में एमओ अजीज कुजूर को घेरकर पीटती महिलाएंप्रतिनिधि, बसिया(गुमला)बसिया प्रखंड कार्यालय से इंस्पेक्टर जेएस मुरमू व थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा जैसे ही निकल कर थाना गये. ग्रामीणों ने बीडीओ, सीओ व एमओ के साथ पिटाई शुरू कर दी. महिलाएं सबसे ज्यादा आक्रोशित थी. अधिकारियों को पिटाई करने में महिलाएं ही आगे थी. वहीं जबतक पुलिस रही, ग्रामीण शांत मुद्रा में अपनी बातों को रख रहे थे. लेकिन पुलिस अधिकारियों के जाने के बाद अचानक महिलाएं उग्र हुई हैं. इधर जब अधिकारी पीटा गये, इसके 15 मिनट के बाद पुलिस ब्लॉक परिसर पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराया. अनाज को भी लूटने से बचाया. रामजड़ी व डुमरटोली के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बिनु पहान की अध्यक्षता में बैठक की थी. जिसमें कुछ लोगों का राशन कार्ड बनने व गांव की एक बड़ी आबादी का राशन कार्ड नहीं बनने पर चिंता प्रकट की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जानबूझ कर गरीबों का हक मारने का प्रयास किया गया है. जो पहले गरीब लोग थे. जिनके पास लाल कार्ड था. इसबार उनका कार्ड नहीं बना है. वहीं जो धनी संपन्न लोग थे. उनका कार्ड बन गया है. ग्रामीणों ने बैठक में पंचायत चुनाव से पहले कार्ड नहीं बनाये जाने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार की भी घोषणा की है. इधर ब्लॉक परिसर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक हुए हंगामे के बाद अधिकारी भी सकते में हैं. समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार का एफआइआर नहीं हुआ है. हालांकि प्रशासन एफआइआर कराने की तैयारी कर रही है.एमओ का अस्पताल में इलाज हुआमहिलाओं की पिटाई से घायल एमओ अजीत कुजूर का बसिया रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच की है. जांच के बाद मरहम पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. बताया जा रहा है कि एमओ को कुछ अंदरूनी चोट लगी है.
BREAKING NEWS
लीड :4::: : ग्रामीणों ने की अधिकारियों की पिटाई
लीड :4::: : ग्रामीणों ने की अधिकारियों की पिटाई अधिकारियों की पिटाई के 15 मिनट बाद पुलिस पहुंची.23 गुम 22 में आक्रोशित महिलाओं को समझाते अधिकारी23 गुम 23 में ट्रैक्टर में लदे अनाज को लूटने से बचाती पुलिस23 गुम 24 में उग्र महिलाओं को खदेड़ती पुलिस23 गुम 25 में बीडीओ व सीओ को घेरकर खड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement