24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: खेल से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

:4::::: खेल से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास23 गुम 19 में बिस्कीट रेस में बच्चे.डुमरी. थ्रीडी एक्सल इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन एचएम चेतन लाल मिंज ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है. […]

:4::::: खेल से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास23 गुम 19 में बिस्कीट रेस में बच्चे.डुमरी. थ्रीडी एक्सल इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन एचएम चेतन लाल मिंज ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है. बच्चे पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं. इसलिए वे खेल के प्रति भी रूचि रखें. खेल से शरीर निरोग व स्वस्थ रहता है. खेल में छात्र-छात्राओं को चार दलो में विभक्त किया गया. जिसमें रोज दल, मेरी गोल्ड, सनफलावर व डेजी दल थे. प्रतियोगिता में पेटिंग, एकल गान, दौड, बिस्कीट रेस, मेढ़क रेस, बोरा रेस सहित अन्य स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत कर उत्साह वर्द्धन किया. मौके पर प्रेमा तिर्की, सुशांति लकड़ा, नताआलिया टोप्पो, नीमा खाखा, तेरेसा बाड़ा, निराली सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें