29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न

लीड… उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न हेडिंग- शंख छठ घाट पर उमड़ी भीड़ समाजसेविायों ने अर्घ्य देने के लिए दूध वितरण किया गया प्रिंस चौंक पर सूर्य के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़18 एसआईएम: 9- भगवान सूर्य को अर्घ्य देते नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष. 10- शंख नदी में भगवान […]

लीड… उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न हेडिंग- शंख छठ घाट पर उमड़ी भीड़ समाजसेविायों ने अर्घ्य देने के लिए दूध वितरण किया गया प्रिंस चौंक पर सूर्य के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़18 एसआईएम: 9- भगवान सूर्य को अर्घ्य देते नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष. 10- शंख नदी में भगवान सूर्य की अराधना में लीन छठव्रती. 14- भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर लौटती व्रती. 3- कोलेबिरा में भगवान सूर्य को अर्ध्य देते लोग.4- बोलबा में भगवान सूर्य को अर्ध्य देते श्रद्धालू.5- कुरडेग में अर्ध्य देने के बाद घरों को जाते व्रति व श्रद्धालू.6- कृत्रिम तालाब में भगवान सूर्य को अर्ध्य देते व्रति.7- शहरी क्षेत्र के प्रिंश चौंक पूजा पंडाल परिसर में दीया से बनायी गयी स्वास्तिक.11- शंख छठ घाट में नीचे बाजार साहू मुहल्ला के युवा दूध बांटते हुए.15- शंख छठ घाट का विहंगम दृश्य. प्रतिनिधि, सिमडेगाउदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ नदी में हजारों की संख्या में व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. शंख छठ घाट पर नदी के पानी के ऊपर टिमटिमता दिया का नजारा काफी आकर्षक लग रहा था. शंख छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा वाहनों के ठहराव के अलावा घाट की व्यवस्था की गयी. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे. थाना प्रभारी रणविजय शर्मा तथा महिला थाना प्रभारी को शंख छठ घाट में भ्रमण करते हुए देखा गया. आयोजन समिति में विष्णु प्रसाद, संतोष अकेला, श्रीलाल साहू, प्रदीप केसरी, सुबीर कुमार, दुर्गा प्रसाद, समीर साहा, सुधीर प्रसाद, धनश्याम प्रसाद, दीपक अग्रवाल, राकेश, चंदन लाल के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया. शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में पर्व को लेकर दूध आदि की व्यवस्था विक्की केसरी के अलावा अन्य लोगों ने किया. नप ने एलइडी लाइट लगायी: नगर परिषद की ओर शंख छठ घाट तथा शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में व्रतियों की सुविधा के लिए एलइडी लाइट मुहैया करायी गयी. दूध की व्यवस्था की गयी थी: छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा दूध की व्यवस्था की गयी. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार साहू मुहल्ला की ओर से मुफ्त दूध की व्यवस्था की गयी थी. साहू मुहल्ला के पप्पू शर्मा, सौरभ , उपेंद्र साहू, राकेश साहू के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय कार्य किया. शंख छठ घाट में बजरंग ठाकुर द्वारा व्रतियों के लिए मुफ्त में दूध की व्यवस्था की गयी. इसी प्रकार तूफान क्लब के दीपक शर्मा, सुरज, राजेंद्र गुप्ता, करण सिंह, जोनी, संदीप ने दूध का वितरण किया. बप्पा ग्रुप सलडेगा, मां अंबे ग्रुप, विद्यार्थी परिषद की ओर से भी दूध का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें