लीड… झाविमो को एक मौका दें: बाबूलाल झारखंड विकास मोरचा की पंचायतस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन एलडीजीए-15 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-16 मौके पर मौजूद लोग. लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा की पंचायतस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन जोरी में बुधवार को हुआ. सम्मेलन में झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की, पार्टी महासचिव सुनील साहू मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि काफी बलिदान के बाद झारखंडियों के लिए झारखंड अलग राज्य बनाया गया. झारखंड निर्माण के पूर्व यहां के लोगों की सोच थी कि झारखंड अलग राज्य होगा, तो खनिज संपदा पर पूर्ण रूप से झारखंडवासियों का हक होगा. झारखंड विकास करेगा. यहां से पलायन रूकेगा, हर हाथ को रोजगार मिलेगा. हर खेत में पानी पहुंचेगा , लोग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी होंगे. लेकिन झारखंड निर्माण के बाद लोगों की सोच में पानी फिर गया. झारखंड के निर्माण होते ही यहां के नेता बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर बिजनेस शुरू किये और राज्य को लूटने में लग गये. झारखंड में सिर्फ भय,भूख व भ्रष्टाचार रह गया. उन्होंने कहा कि हमने अपने 28 महीनों के कार्यकाल में झारखंड के विकास की लकीरें खींची थी. लेकिन झारखंड का विकास झारखंड के नेताओं को रास नहीं आया और विकास पुरुष को दरकिनार होना पड़ा. उन्होंने कहा कि झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की संघर्षशील, जुझारू नेता हैं. विधानसभा में झारखंड की आवाज बन सकते है. एक बाद उन्हें मौका दें. मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि यहां के नेता उदासीन हो गये हैं. जिससे लोहरदगा का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज भी यहां की बहू-बेटियां अन्य प्रदेशों के ईट भट्ठों में जाने को विवश हैं. कार्यक्रम को सुनील साहू, बलवीर देव, रामकुमार सिंह, सरफुल अंसारी, पवन तिग्गा, आशिक अंसारी ने भी संबोधित किया. संचालन मोहीबुल्लाह अंसारी ने किया. मौके पर लहसन उरांव, रंथूभगत, राजेश भगत, हफीज, वसीर, मनीर अंसारी, इदरीश अंसारी, हबीबुल अंसारी, रघुनाथ उरांव, ताजुदीन अंसारी, जयजीत टोप्पो, किशुन लोहरा, अख्तर अंसारी, कुलची साहू, साबों देवी, अमित लोहरा, इम्तियाज अंसारी, नेजावत अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड… झाविमो को एक मौका दें: बाबूलाल
लीड… झाविमो को एक मौका दें: बाबूलाल झारखंड विकास मोरचा की पंचायतस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन एलडीजीए-15 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-16 मौके पर मौजूद लोग. लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा की पंचायतस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन जोरी में बुधवार को हुआ. सम्मेलन में झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की, पार्टी महासचिव सुनील साहू मुख्य रूप से मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement