नीरू भगत ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएंफोटो : 1 ग्रामीणों की समस्या सुनती नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). नीरू शांति भगत ने प्रखंड के हेंजला, नावाटांड़, ओपा, मसियातू, लालूटोली, सलगी समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने नीरू शांति भगत को अपनी समस्याओं से अवगत कराये. ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र की लाइफ लाइन सड़क है. ब्लॉक मोड़ से धौरा तक इस सड़क का निर्माण दो दशक पहले किया गया था. आज सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. लालूटोली के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है. हेंजला, नावाटांड़ के ग्रामीणों ने बताया कि कालीपुर में एक प्रस्तावित सघनू भगत उवि संचालित है. सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रहा है. ओपा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक आने के दो मुख्य पथ है. चीरी चौक से व सुंदरू गांव से दोनों सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है. इसके अलावा ग्रामीणों ने नीरू शांति भगत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नीरू भगत ने कहा कि पांच साल में लोहरदगा की तसवीर बदल जाती, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत कमल किशोर को सलाखों के पीछे भेज लोहरदगा का विकास रोकने का प्रयास किया गया है. कमल किशोर के साथ इंसाफ करने, लोहरदगा का विकास रोकने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है. मौके पर ओमप्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, सोमा उरांव, बाड़ो देवी, परमेश्वर महतो, कबीर अंसारी, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, विजय उरांव, संजय महली, अवधेश पाठक, कामेश यादव, लाल पंचम, राजेंद्र लोहरा, मीना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
नीरू भगत ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नीरू भगत ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएंफोटो : 1 ग्रामीणों की समस्या सुनती नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). नीरू शांति भगत ने प्रखंड के हेंजला, नावाटांड़, ओपा, मसियातू, लालूटोली, सलगी समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने नीरू शांति भगत को अपनी समस्याओं से अवगत कराये. ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement