10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोसर्रत परवीन जीती, उपाध्यक्ष बनी रहेंगी

मोसर्रत परवीन जीती, उपाध्यक्ष बनी रहेंगी उपाध्यक्ष के पक्ष में 11 व विपक्ष में सात वोट पड़ा.मोसर्रत परवीन की जीत के बाद जश्न मना वार्ड पार्षदों ने टावर चौक के समीप की आतिशबाजी प्रतिनिधि, गुमलानगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को एसी कार्यालय में मतदान हुआ. उपाध्यक्ष मोसर्रत […]

मोसर्रत परवीन जीती, उपाध्यक्ष बनी रहेंगी उपाध्यक्ष के पक्ष में 11 व विपक्ष में सात वोट पड़ा.मोसर्रत परवीन की जीत के बाद जश्न मना वार्ड पार्षदों ने टावर चौक के समीप की आतिशबाजी प्रतिनिधि, गुमलानगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को एसी कार्यालय में मतदान हुआ. उपाध्यक्ष मोसर्रत के पक्ष में 11 वोट पड़ा. जबकि विपक्ष में मात्र सात वोट पड़े. उपाध्यक्ष के खिलाफ यह तीसरा अविश्वास प्रस्ताव था. जिसमें मोसर्रत परवीन की जीत हुई और वह नगर परिषद की उपाध्यक्ष बनी रहेंगी. मोसर्रत की जीत के बाद वार्ड पार्षद व समर्थकों ने खुशी प्रकट की. जीत का जश्न मनाया. टावर चौक के समीप जमकर आतिशबाजी की गयी. यहां बता दें कि कुछ वार्ड पार्षदों ने उपाध्यक्ष पर काम नहीं करने व पद का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव के लिए डीसी को आवेदन दिया था. इसके बाद डीसी के निर्देश पर एसी अशोक कुमार साह की देख-रेख में अविश्वास प्रस्ताव पर पहले चर्चा करायी. चर्चा में सभी से राय ली गयी. इसमें बात नहीं बनने के बाद मतदान हुआ. मोसर्रत परवीन ने जीत के बाद कहा : मैं जनता के लिए काम कर रही हूं. इसलिए आधा से अधिक वार्ड पार्षद मेरे साथ है. कुछ लोग खरीद-फरोख्त का आरोप लगाये हैं. जो बेबुनियाद है. मेरे पक्ष में जितने भी वार्ड पार्षद हैं, वे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर का विकास करना प्राथमिकता है. जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.जीत पर कई लोगों ने बधाई दी: उपाध्यक्ष की जीत पर कई लोगों ने बधाई दी है. कांग्रेस के जिला युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि काम करनेवालों का साथ भगवान भी साथ देता है. उपाध्यक्ष के पद पर मोसर्रत परवीन अच्छा काम कर रही है. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, महासचिव अकील रहमान ने भी जीत पर बधाई दी है. वार्ड पार्षद अतुल बाड़ा, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, कृष्णा राम, बसंत उरांव, सीता देवी, हेमलता देवी, शानू बहादुर ने कहा कि उपाध्यक्ष अच्छा काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें