लीड- लक्ष्य पाने के लिए मेहनत जरूरी खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य-गीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मना बाल दिवस14 गुम 5 में माल्यार्पण करती सिस्टर.14 गुम 6 में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.14 गुम 7 में कार्यक्रम में बच्चे.प्रतिनिधि, गुमलाबाल दिवस पर शनिवार को संत अन्ना मिडिल हाई स्कूल दाऊदनगर गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य-गीत, नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच चिल्ड्रेन डे मनाया. इससे पूर्व पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर एचएम सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की जरूरत होती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभा को निखारने के लिए होता है. आप यदि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तो आप स्वयं तो प्रेरित होने के साथ ही दूसरों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान सिस्टर ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला. सीनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम हरा दल व उपविजेता टीम नीला दल तथा बालक जूनियर वर्ग में विजेता टीम लाल दल व उपविजेता टीम नीला दल को एचएम ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. कक्षा एक से नर्सरी, कक्षा दो से छह तथा कक्षा सात से 10 तक के बच्चों के बीच आयोजित रंगोली प्रतियोगिता प्रथम नर्सरी, द्वितीय यूकेजी व तृतीय एलकेजी, कक्षा दो से छह में प्रथम कक्षा चार, द्वितीय कक्षा छह व तृतीय कक्षा दो तथा कक्षा सात से 10 में प्रथम कक्षा नौ, द्वितीय कक्षा आठ व तृतीय स्थान पर रहने वाले कक्षा सात के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर निशी, रजनी, अंजना, पौलिना, प्रभा, रोजलिन, सिस्टर रौशनी, मंजू, जसिंता, महेश, अनुष, संजय, संदीप, सिलबेस्टर सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.
लीड- लक्ष्य पाने के लिए मेहनत जरूरी
लीड- लक्ष्य पाने के लिए मेहनत जरूरी खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य-गीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मना बाल दिवस14 गुम 5 में माल्यार्पण करती सिस्टर.14 गुम 6 में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.14 गुम 7 में कार्यक्रम में बच्चे.प्रतिनिधि, गुमलाबाल दिवस पर शनिवार को संत अन्ना मिडिल हाई स्कूल दाऊदनगर गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement