स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे: त्रिभुवनगुमला में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली 13 गुम 5 में रैली में शामिल लोग.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीएचइडी गुमला द्वारा जल सहिया, प्रखंड समन्वयक व कलस्टर समन्वयकों ने शुक्रवार को गुमला शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली शहर के जशपुर रोड, मेन रोड सहित विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरा. रैली में हाथों पर झाड़ू लिए शामिल जल सहिया, प्रखंड समन्वयक व कलस्टर समन्वयक स्वच्छता को अपनाना है, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है, स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे… आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे. इससे पूर्व जल सहिया, प्रखंड समन्वयक व कलस्टर समन्वयकों ने पीएचइडी परिसर की सफाई की. वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा व जिला समन्वयक मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने रैली को रवाना किया. मौके पर त्रिभुवन बैठा ने कहा कि स्वच्छता लंबी आयु का स्तंभ है. हम स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे. श्री बैठा ने स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए जिलेवासियों से जिले को साफसुथरा बनाये रखने की अपील की. जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमें 80 प्रतिशत बीमारियों से बचाता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का जीवन महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर रूपधारी साहू, वीरेंद्र कुमार, असीम बेक, संतोषी कुमारी, सीमा कुजूर, तिलक महतो, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, रौशन कंडुलना, जयवंती लकड़ा, सुशीला कुमारी आदि उपस्थित थे. 300 जल सहिया, प्रखंड व कलस्टर समन्वयक जायेंगे रांची: पीएचइडी गुमला के 300 जल सहिया तथा प्रखंड व कलस्टर समन्वयक 15 नवंबर को रांची जायेंगे. वे झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को आयोजित राज्य स्थापना दिवस मुख्य समारोह में शामिल होंगे. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा चार यात्री वाहन (बस) की व्यवस्था कर और जल सहिया तथा प्रखंड व कलस्टर समन्वयकों को रांची भेजने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे: त्रिभुवन
स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे: त्रिभुवनगुमला में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली 13 गुम 5 में रैली में शामिल लोग.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीएचइडी गुमला द्वारा जल सहिया, प्रखंड समन्वयक व कलस्टर समन्वयकों ने शुक्रवार को गुमला शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली शहर के जशपुर रोड, मेन रोड सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement