महिला की लाठी से पीटकर की हत्या 13 गुम 3 में मृतका के परिजन.प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह थाना के पुराना रायडीह गांव निवासी अमरुस किंडो की पत्नी कलीस्ता किंडो (60 वर्ष) की गुरुवार की रात हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या लाठी से पीटकर की गयी है. पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह को मिली. इसके बाद पुलिस गांव पहुंच शव को कब्जे में कर लिया. बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व की बासी को लेकर लोग नाच गा रहे थे. अमरुस व कलीस्ता भी शराब पीकर ग्रामीणों के साथ नाचे. रात होने के कारण अमरुस सोने चला गया. कलीस्ता ग्रामीणों के साथ नाच रही थी. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे पकड़ उसके घर के समीप लाठी से पीटकर हत्या कर दी. हत्या क्यों व किसने की है. इसका पता नहीं चला है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि डायन बिसाही में कलीस्ता की हत्या हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अमरुस ने बताया कि जब वह सोने गया, तो कलीस्ता गांव में ही नाच रही थी. हत्या किसने की. इसका पता नहीं चला है.
महिला की लाठी से पीटकर की हत्या
महिला की लाठी से पीटकर की हत्या 13 गुम 3 में मृतका के परिजन.प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह थाना के पुराना रायडीह गांव निवासी अमरुस किंडो की पत्नी कलीस्ता किंडो (60 वर्ष) की गुरुवार की रात हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या लाठी से पीटकर की गयी है. पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह को मिली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement