21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पर फायरिंग करनेवाला अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद

गुमला : गुमला शहर से सटे राम नगर के किराना व्यवसायी अर्जुन सिंह पर बुधवार की शाम को जानलेवा हमला हुआ. अपराधियों ने गोली चलायी, लेकिन पिस्तौल में ही गोली फंस गयी. इस कारण अर्जुन की जान बच गयी. गोली नहीं चलने पर बाइक से पहुंचे दो अपराधी करौंदी गांव की ओर भाग गये. घटना […]

गुमला : गुमला शहर से सटे राम नगर के किराना व्यवसायी अर्जुन सिंह पर बुधवार की शाम को जानलेवा हमला हुआ. अपराधियों ने गोली चलायी, लेकिन पिस्तौल में ही गोली फंस गयी. इस कारण अर्जुन की जान बच गयी. गोली नहीं चलने पर बाइक से पहुंचे दो अपराधी करौंदी गांव की ओर भाग गये.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अपराधियों ने किस प्रकार दुकान की रेकी की और व्यवसायी पर फायरिंग की. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. गुमला पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों का पता करने का प्रयास कर रही है. किस अपराधी ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है. इसका पता नहीं चला है.
चॉकलेट खरीदने के बहाने रेकी की : व्यवसायी पर हमला करने से पहले दुकान की अच्छी तरह से रेकी किये. हंक मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों में से एक अपराधी 6.25 बजे बिस्कीट खरीदने के बहाने दुकान पहुंचा. बिस्कीट नहीं मिलने पर चॉकलेट खरीद कर खाते हुए वहां से निकल गये. 15 मिनट बाद पुन: दोनों अपराधी पहुंचे. एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. दूसरा अपराधी दुकान के पास पहुंचा. उस समय व्यवसायी अर्जुन दुकान के गल्ला में बैठे थे.
जबकि स्टॉफ छपरा निवासी राजन भगत सामान सजा रहा था. अपराधी दुकान के पास खड़ा हुआ और पिस्तौल निकाल व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. दो बार गोली चलायी. पर आवाज देने के बाद दोनों बार गोली पिस्तौल में ही फंस गयी. यह देख अपराधी डर से वहां से भाग निकले. व्यवसायी हल्ला करने लगा तो आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. एएसआइ हर्ष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे.
फरवरी माह में 75 हजार रुपये की लूट हुई थी : हनुमान भंडार के मालिक अर्जुन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों ने इसी साल फरवरी माह में दुकान से लूटपाट की थी. उस समय अपराधियों ने शाम को 75 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट कर ले गये थे. स्थानीय लोगों ने रामनगर के आसपास अपराधियों के ठहराव की जांच करने व पुलिस गश्ती करने की मांग की है.
मैं अपराधियों को नहीं पहचानता : व्यवसायी अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं किसी भी अपराधी को नहीं पहचानता हूं. गोली चलानेवाला अपराधी टोपी पहने हुए था. इस कारण ठीक ढंग से उसे पहचान नहीं सका. मैं ग्राहक समझ कर इत्मिनान बैठा था. लेकिन अचानक अपराधी ने गोली चला दी. भगवान का शुक्र है कि गोली फंस गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें