गुमला : गुमला शहर के बाजार टांड़ निवासी राजेश विश्वकर्मा के 18 माह के पुत्र सानू विश्वकर्मा का छत से गिरने से मौत हो गयी. वह छत पर खेल रहा था. उस समय बच्चे के साथ कोई नहीं था. खेलने के क्रम में वह नीचे गिर गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. गुमला व रांची के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने के लिए परिजनों को दौड़ाते रहे.
सानू की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना दीपावली पर्व की शाम 5:30 बजे की है. मृतक के चाचा मुन्ना विश्वकर्मा ने बताया कि सानू घर के प्रथम तल्ले की छत्त से खेलने के क्रम में नीचे गिर पड़ा. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां डॉ. आरपी खलखो ने प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया. रांची पहुंचने पर जसलोक हॉस्पीटल में भरती कराया गया. जहां एडमिट करने में दस हजार रुपया लिया गया. इसके बाद पल्स में सिटी स्कैन कराने के बाद रिपोर्ट देखने पर जसलोक हॉस्पीटल से सिटी हॉस्पीटल रेफर कर दिया. जहां फिर से पांच हजार रुपया जमा करा कर चिकित्सक आ रहें हैं कह कर सिर्फ समय बिताया गया. चिकित्सक के आने बाद ब्रेन ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. वहां भी बच्चे को एडमिट करने के बाद रानी हॉस्पीटल भेज दिया गया. जहां के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की मौत डेढ़ घंटे पहले हो गयी है.