लीड :3:::: पंडालों में उमड़े श्रद्धालु फोटो- एलडीजीए- 18 लोहरदगा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा. लोहरदगा. जिले में दुर्गापूजा की धूम हर ओर देखी जा रही है. पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. मां दुर्गे की प्रतिमा की स्थापना हो चुकी है. आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है. हर ओर भक्ति की धारा बह रही है. गली-गली, गांव-गांव में पूजा की धूम देखी जा रही है. बेल वरण अनुष्ठान के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. पट खुलते ही भक्तों की भीड़ पंडालों में उमड़ने लगी है. लोग मां के दर्शन के लिए पहुुंचने लगे हैं. लोहरदगा में इस बार कई तरह की अनुकृति पंडाल के रूप में बनाये गये हैं. जहां शहरी क्षेत्र के बरवाटोली में राउरकेला के पूजा पंडाल की अनुकृति की गयी है, वहीं बीआइडी में शिमला के अंकोरवाट मंदिर का भव्य पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में हिमाचल की प्राचीन संस्कृति की झलक नजर आयेगी. शहरी क्षेत्र के अपर बाजार दुर्गापूजा समिति द्वारा तिरंगे के रूप में पूजा पंडाल का निर्माण कर भारत मां को दर्शाया गया है. अमला टोली दुर्गापूजा समिति द्वारा डिजीटल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का दृश्य दिखेगा. सेन्हा चौक में दुर्गापूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां के पूजा पंडाल का निर्माण नौदी के बिहारी उरांव द्वारा किया गया. आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी है.भंडरा प्रखंड में भी आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया. आयोजक बताते हैं कि इस बार यहां के पंडाल दिल्ली के गांधी मेमोरियल गेट की तरह बनाया गया है. भंडरा में दुर्गापूजा का इतिहास 40 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है.कुडू प्रखंड में 1925 ई में दुर्गापूजा की शुरूआत की गयी थी. उसके बाद से यहां लगातार पूजा-अर्चना हो रही है. कुडू में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडालों का निर्माण होता है. प्रखंड में दुर्गापूजा को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. कैरो एवं किस्को में भी दुर्गापूजा का उत्साह हर तरफ नजर आने लगा है. कैरो प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानाें में भव्य पंडालों का निर्माण कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं किस्को प्रखंड में दुर्गापूजा को लेकर धूम मची है. ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भक्ति गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
लीड :3:::: पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
लीड :3:::: पंडालों में उमड़े श्रद्धालु फोटो- एलडीजीए- 18 लोहरदगा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा. लोहरदगा. जिले में दुर्गापूजा की धूम हर ओर देखी जा रही है. पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement