22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7:: मंगलम ज्वेलर्स डकैती कांड का सरगना गिरफ्तार

लीड ::7:: मंगलम ज्वेलर्स डकैती कांड का सरगना गिरफ्तार फोटो-एलडीजीए- 15 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी, एलडीजीए-16 बरामद मोबाईल एवं सीम. लोहरदगा. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहर में 21 जून को हथियार के बल पर मंगलम ज्वेलर्स से 100 ग्राम सोने की जेवर, चार किलोग्राम चांदी के जेवर तथा […]

लीड ::7:: मंगलम ज्वेलर्स डकैती कांड का सरगना गिरफ्तार फोटो-एलडीजीए- 15 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी, एलडीजीए-16 बरामद मोबाईल एवं सीम. लोहरदगा. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहर में 21 जून को हथियार के बल पर मंगलम ज्वेलर्स से 100 ग्राम सोने की जेवर, चार किलोग्राम चांदी के जेवर तथा सवा लाख रुपये लूटकांड के मुख्य अपराधी सुरेंद्र उरांव उर्फ सुरेंद्र भगत उर्फ टकला पिता लालदेव उरांव तेतरटोली सेन्हा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुरेंद्र उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर सेन्हा थाना में एक कांड, किस्को थाना में तीन कांड तथा कुडू थाना में एक कांड दर्ज है. इसके अलावा नामकुम, मांडर, अरगोड़ा थाना में भी डकैती एवं लूट तथा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उसके पास से पुलिस ने डबल सीम का एक मोबाइल, दो अन्य सीम, वोटर पहचान पत्र जो रवि उरांव पिता लखन उरांव के नाम से बना है. इस पर अभियुक्त का फोटो लगा बरामद किया गया. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के व्यस्तम इलाके में शाम के 7.30 बजे हुई डकैती से शहर में सनसनी फैल गयी थी. इस कांड में छह अपराधी शामिल थे. जिसमें बबलू भगत, संजय भगत को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि सुरेंद्र उरांव उर्फ टकला के क्षेत्र में होने की सूचना मिलते ही डीएसपी आशीष कुमार महली, सदर थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, जयप्रकाश एवं जवानों की स्पेशल टीम बनायी गयी थी. मौके पर एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशिष महली, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, जयप्रकाश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें