29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: नयी शक्षिा नीति पर किशोर का व्याख्यान

::: नयी शिक्षा नीति पर किशोर का व्याख्यानफोटो- एलडीजीए – 10- कार्यशाला में विचार व्यक्त करते किशोर कुमार वर्मा. लोहरदगा. ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित रिजनल लेबल बैठक में राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने नयी शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किये. झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री वर्मा ने […]

::: नयी शिक्षा नीति पर किशोर का व्याख्यानफोटो- एलडीजीए – 10- कार्यशाला में विचार व्यक्त करते किशोर कुमार वर्मा. लोहरदगा. ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित रिजनल लेबल बैठक में राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने नयी शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किये. झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था के प्रति प्रतिभावान विद्यार्थी को किस प्रकार आकर्षित किया जाये. शिक्षक शिक्षा और विद्यालीय शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के संबंध में उन्होंने विस्तार से बताया. विद्यालीय शिक्षा में भाषा के विषय पर श्री वर्मा ने मातृभाषा में ही शिक्षा जारी रखने की बात कही. शिक्षा को जीवन कौशल से जोड़ने एवं आइसीटी उपकरणों की सहायता लेने पर भी चर्चा की गयी. कार्यशाला में शिक्षा का अधिकार एवं मध्याह्न भोजन योजना पर विस्तार से बातचीत की गयी. मौके पर पहुंचे विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों ने इस बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए नयी शिक्षा नीति कैसी हो इस पर प्रकाश डाला. ज्ञात हो कि राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त है. इनके साथ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल भी भुवनेश्वर गये हैं. श्री वर्मा के इस अधिवेशन में भाग लेने पर जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. बधाई देनेवालों में बीके बालाजिनप्पा, डॉ गणेश प्रसाद, संजय सर्राफ, झारखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, मदन मोहन पांडेय, आलोक साहू, अरुण राम, रामलगन उरांव, माला कुमारी, जेरोमी लकड़ा, रेखा सोनी, काजल सिन्हा, मलय दत्ता, पवन कुमार गौतम, हरिनारायण प्रसाद आदि शामिल हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें