19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::4::: चार में से एक शक्षिकिा आती हैं स्कूल

लीड ::4::: चार में से एक शिक्षिका आती हैं स्कूल हाल : उमवि कुगांव का.13 गुम 1 में स्कूल परिसर में पढ़ते बच्चेप्रतिनिधि, घाघरामास्टर जी लेटलतीफी से बाज नहीं आ रहे हैं. देर से स्कूल आना और जल्दी चले जाना, यह घाघरा प्रखंड के शिक्षकों की नियती बन गयी है. ऐसा ही एक मामला राजकीय […]

लीड ::4::: चार में से एक शिक्षिका आती हैं स्कूल हाल : उमवि कुगांव का.13 गुम 1 में स्कूल परिसर में पढ़ते बच्चेप्रतिनिधि, घाघरामास्टर जी लेटलतीफी से बाज नहीं आ रहे हैं. देर से स्कूल आना और जल्दी चले जाना, यह घाघरा प्रखंड के शिक्षकों की नियती बन गयी है. ऐसा ही एक मामला राजकीय उत्क्रमित मवि कुगांव में देखने को मिला. स्कूल में चार शिक्षक हैं. लेकिन दिन के 11 बजे तक तीन शिक्षक एचएम अनिल प्रकाश मिंज, चंद्रनाथ बड़ाइक व परमेश्वर भगत नहीं पहुंचे. बच्चे स्कूल पहुंच गये थे. एक शिक्षिका ज्योति पांडे भी स्कूल आ गयी थी. लेकिन स्कूल की चाबी एचएम के पास थी. इस कारण 11 बजे तक कमरों का ताला नहीं खुला. अंत में 11 बजे सभी बच्चे स्कूल के बाहर बैठ गये. बच्चों की पढ़ाई में ललक को देखते हुए शिक्षिका ज्योति पांडे सभी बच्चों को बाहर में ही बैठा कर पढ़ायी. यहां बता दें कि स्कूल में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. अक्सर शिक्षक नहीं आते हैं. इस कारण बच्चों की संख्या घट रही है. ऐसे शनिवार को सुबह आठ से 11 बजे तक स्कूल चलाना है. स्कूल के एचएम स्कूल बंद करने के समय पहुंचे. शिक्षिका ज्योति पांडे ने कहा कि वह 22 सितंबर से अकेले बच्चों को पढ़ा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें