लीड :7:::: अन्य बीएलओ से करा रहा हैं काम भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत चुनाव को लेकर 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक विशेष मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का काम जिला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. इस काम में बीएलओ को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है. इसके ठीक विपरीत भंडरा में कार्यरत एक बीएलओ का काम किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. मध्य विद्यालय भीठा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गत एक महीना से विद्यालय से अनुपस्थित हैं. इनकी अनुपस्थिति की पुष्टि विभाग द्वारा की जा रही है. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में बीइओ द्वारा उपस्थिति पंजी में लिखा जा चुका है. मुखिया टेले उरांव शिक्षक संजीव कुमार को अनुपस्थित बता रहे हैं. परंतु चुनाव कार्य में बीएलओ का काम संजीव कुमार नियमित रूप से कर रहे हैं. संजीव कुमार भीठा पंचायत के बूथ नंबर 258 का बीएलओ है. 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का काम करते हुए प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट किया जा रहा है. इसके तहत मतदाता सूची का पर्ची वितरण, प्रपत्र 6 का 6 फार्म भर कर दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि बीएलओ संजीव कुमार का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का काम किसी दूसरे शिक्षक द्वारा फरजी रूप से किया जा रहा है. इस संबंध में बीडीअो अजय भगत ने कहा कि यह जांच का विषय है. इस पर जांच की जायेगी. नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं लिख पायेंगे छात्रमध्य विद्यालय भीठा के कक्षा छह के छात्र इस वर्ष नवोदय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा नहीं लिख पायेंगे. भीठा मध्य विद्यालय के छात्रों का नामांकन पंजी विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार अलमीरा में बंद कर दिये हैं. एक महीना से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. शिक्षक के विद्यालय नहीं आने से छात्रों का नामांकन पंजी सत्यापित नहीं हो सका. विद्यालय का संचालन विद्यालय का पारा शिक्षक कर रहे हैं. छात्रों के अभिभावक बच्चों का नवोदय का प्रवेश परीक्षा आवेदन जमा नहीं होने से परेशान हैं.
लीड :7:::: अन्य बीएलओ से करा रहा हैं काम
लीड :7:::: अन्य बीएलओ से करा रहा हैं काम भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत चुनाव को लेकर 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक विशेष मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का काम जिला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. इस काम में बीएलओ को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है. इसके ठीक विपरीत भंडरा में कार्यरत एक बीएलओ का काम किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement