:6::::: बालक छात्रावास को अन्यत्र शिफ्ट करने पर हुआ विचार 14 गुम 34 में बैठक करते एसपी14 गुम 35 में सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते थानेदार14 गुम 36 में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करतेप्रतिनिधि, गुमलाकार्तिक उरांव कॉलेज के परिसर में स्थित बालक छात्रावास को संभवत: हटा कर सुमति बालिका छात्रावास में शिफ्ट किया जा सकता है. प्राचार्य की हत्या के बाद यह मामला सामने आया है. वाइस चांसलर रमेश पांडे के अलावा कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रावास हटाने की मांग की है. इस मसले को लेकर डीसी कार्यालय में एक आपात बैठक भी हुई. जिसमें सभी अधिकारी भाग लिये. विधायक शिवशंकर उरांव व गुमला के कई प्रबुद्ध लोग बैठक में थे. बैठक में सभी लोगों ने घटना पर बात की. बातचीत के क्रम में ही कहा गया कि अभी जो स्थिति है, कॉलेज परिसर से छात्रावास हटाना अनिवार्य हो गया है. लेकिन उसमें छात्र रहते हैं. उनके रहने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस समस्या को देखते हुए बालक छात्रावास को कॉलेज परिसर से हटा कर सुमति छात्रावास में शिफ्ट करने पर विचार किया गया है. दो दिन के अंदर इस पर काम हो सकता है. विधायक ने अन्य छात्रों के हित का भी ध्यान रखने के लिए कहा है. छात्रों ने यह भी बताया कि दो दिन से राकेश गायब था. वह बुधवार की सुबह में छात्रावास आया था और यह घटना घटी. एसपी ने की छात्रावास की जांचएसपी भीमसेन टुटी व एएसपी पवन कुमार सिंह ने छात्रावास की जांच की. जिस कमरे में राकेश रहता था, उसकी तलाशी ली गयी. छात्रावास के छात्र पिंटू उरांव व राजेश उरांव से एसपी ने पूछताछ की. दोनों छात्रों ने बताया कि राकेश का व्यवहार ठीक नहीं था. इसलिए मैं दूसरे कमरे में रहने लगा. उसे छात्रावास से निकाला गया था. उसके आने-जाने का कोई समय नहीं था. मेस रजिस्टर व बैठक रजिस्टर की एसपी ने जांच की है. एसपी ने फोटो खींचा. बताया गया कि गत दिनों बैठक कर राकेश को छात्रावास से निकालने का निर्णय लिया गया था.
:6::::: बालक छात्रावास को अन्यत्र शफ्टि करने पर हुआ विचार
:6::::: बालक छात्रावास को अन्यत्र शिफ्ट करने पर हुआ विचार 14 गुम 34 में बैठक करते एसपी14 गुम 35 में सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते थानेदार14 गुम 36 में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करतेप्रतिनिधि, गुमलाकार्तिक उरांव कॉलेज के परिसर में स्थित बालक छात्रावास को संभवत: हटा कर सुमति बालिका छात्रावास में शिफ्ट किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement