चित्रकला में हर्षित व नृत्य में स्नेहा रही प्रथम प्रतिनिधि, गुमलाअग्रकुल प्रवर्तक अग्रेसन जी की जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का समापन पोद्दार धर्मशाला में हुआ. उदघाटन अध्यक्ष रामावतार फोगला ने दीप जला कर किया. प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं के साथ 60 वर्षीय बुजुर्गों ने अपनी सहभागिता निभायी. बुजुर्गों के लिए एक मिनट की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. बच्चों की प्रतियोगिता तीन ग्रुप में बांटी गयी थी. जिसमें वर्ग एक से तीन के बच्चों के बीच चित्रकला में प्रथम हर्षित अग्रवाल, द्वितीय राघव अग्रवाल व तृतीय विधान अग्रवाल, स्वच्छ भारत अभियान में प्रथम शैलजा अग्रवाल, द्वितीय देवयांशी अग्रवाल व तृतीय विधि अग्रवाल, ग्रामीण मेला चित्र में प्रथम ऋतिक अग्रवाल, हैंडमेड बूके प्रथम शालिनी अग्रवाल, स्वास्तिक सजाना में प्रथम अंकिता अग्रवाल, द्वितीय बरखा अग्रवाल व तृतीय खुशबू अग्रवाल, फैंसी ड्रेस जूनियर में प्रथम समीक्षा, द्वितीय ईशान व तृतीय वाणी, वर्ग दो से चार तक फैंसी ड्रेस में प्रथम विधान, द्वितीय ज्योति व तृती प्रिया, वर्ग पांच से सात तक में प्रथम विधि, द्वितीय अमन, सलाद सज्जा में प्रथम देवयांशी, द्वितीय नेतल व तृतीय आलिशा, कविता पाठ में प्रथम वीणा अग्रवाल, द्वितीय स्वाति गोयल व तृतीय सत्यभामा अग्रवाल, गीत गायन में प्रथम अंबिका अग्रवाल, द्वितीय उषा अग्रवाल व तृतीय खुशबू अग्रवाल, नृत्य जूनियर में प्रथम देवयांशी, द्वितीय याशिका व तृतीय नेतल, नृत्य सीनियर में प्रथम स्नेहा जाजोदिया, द्वितीय खुशबू अग्रवाल व तृतीय अंचल अग्रवाल व प्रतिभा सम्मान में कोमल अग्रवाल ने प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन गाड़ोदिया, पवन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश जाजोदिया, संतोष गाड़ोदिया, प्रमोद गाड़ोदिया, किशोर फोगला, वीणा जाजोदिया, मंजू गोयल, सुशीला गाड़ोदिया, अंबिका, नटवर लाल अग्रवाल, दिनेश गाड़ोदिया, वीणा जाजोदिया, अंकिता अग्रवाल व शालिनी ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
चत्रिकला में हर्षित व नृत्य में स्नेहा रही प्रथम
चित्रकला में हर्षित व नृत्य में स्नेहा रही प्रथम प्रतिनिधि, गुमलाअग्रकुल प्रवर्तक अग्रेसन जी की जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का समापन पोद्दार धर्मशाला में हुआ. उदघाटन अध्यक्ष रामावतार फोगला ने दीप जला कर किया. प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं के साथ 60 वर्षीय बुजुर्गों ने अपनी सहभागिता निभायी. बुजुर्गों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement