18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::9::: या देवि सर्वभूतेषु…

लीड ::9::: या देवि सर्वभूतेषु…चारो ओर बही भक्ति की धारा फोटो-एलडीजीए- 3 ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना करते लोग. एलडीजीए-10 सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर में पूजा कराते पुरोहित.लोहरदगा. जिले में नवरात्र के शुरू होते ही हर ओर भक्ति की धारा बहने लगी है. जगह-जगह लोगों ने कलश स्थापित कर नवरात्र व्रत के प्रथम दिन माता के शैलपुत्री रूप […]

लीड ::9::: या देवि सर्वभूतेषु…चारो ओर बही भक्ति की धारा फोटो-एलडीजीए- 3 ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना करते लोग. एलडीजीए-10 सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर में पूजा कराते पुरोहित.लोहरदगा. जिले में नवरात्र के शुरू होते ही हर ओर भक्ति की धारा बहने लगी है. जगह-जगह लोगों ने कलश स्थापित कर नवरात्र व्रत के प्रथम दिन माता के शैलपुत्री रूप का ध्यान करते हुए पूजा-अर्चना की. शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित महाप्रभु जगरनाथ मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र पर श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ परायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. प्रात: सर्वदेव पूजन, हवन के साथ पंडित व्यास जी, इंद्र शंकर झा एवं पुरोहित जय शंकर मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार से महायज्ञ का प्रारंभ हुआ. श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ परायण यज्ञ समिति अपनी 45वीं वर्षगांठ पर यज्ञ मंडप, मंदिर परिसर एवं आसपास भव्य रूप से सजाया गया है. रात्रि में महाराज एवं उनके साथियों द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जा रहा है. नवाहृ परायण पाठ में भारी संख्या में लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी तरह सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर वीर शिवाजी चौक में भी पूजा का आयोजन किया गया है. भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ठाकुरबाड़ी मंदिर में आयोजित नवाहृ परायण पाठ के मौके पर सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. मौके पर राजेंद्र खत्री, राजकिशोर, प्रमोद कुमार, कुंदन कुम२ा, अनुज कुमार, विनोद कुमार, चंद्रनाथ कुमार, अवध कुमार, सीताराम शर्मा, कृष्णा सिंह, मुरलीधर अग्रवाल, अशोक पोद्दार, जयगोविंद प्रसाद, सियाराम बाबा, प्रमोद अग्रवाल, अशोक कांस्यकार, प्रमोद प्रजापति, संजीव रंजन, मुरारी चौरसिया, विजय अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सरोज महतो, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र गोड, विकास कुमार साहू, गोविंद साहू, राजू केसरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें