लीड ::9:: सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगायेंदुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठकफोटोफाइल:11एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ ,थाना प्रभारी व समिति के सदस्यप्रतिनिधिसिमडेगा. थाना परिसर में दुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सभी पूजा पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया गया. साथ ही पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने की मांग समन्वय समिति के सदस्यों ने की. एसडीपीओ श्री अली ने कहा कि पूजा के दौरान सभी पंडालों व पूरे शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही गश्ती दल द्वारा लगातार गश्ती किया जायेगा. उन्होंने पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को महिला-पुरुष के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने के लिये कहा. आग से बचने के लिये अग्निशमन यंत्र सभी पूजा पंडालों में उपलब्ध करने को कहा गया. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी पूजा पंडालों की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रशासन द्वारा भी कराया जायेगा. सभी पूजा पंडाल के पदधारियों से कहा गया कि 20-25 सदस्यों की सूची उपलब्ध करायें, ताकि पुलिस प्रशासन द्वारा पहचान पत्र दिया जा सके. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो तुरंत सूचना दें एवं अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने साउंड सिस्टम को भी दुरूस्त रखने को कहा़ बैठक में थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, रामनारायण सिंह रोहिल्ला, पवन जैन, अमरनाथ बामलिया, सुबीर कुमार, अजय अग्रवाल, श्रीलाल साहू, अनूप केसरी, सोनी वर्मा, गोरे सिंह, विष्णु दयाल शर्मा, प्रभात कुलुकेरिया, संतोष सिंह, कौशल किशोर रोहिल्ला आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
लीड ::9:: सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगायें
लीड ::9:: सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगायेंदुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठकफोटोफाइल:11एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ ,थाना प्रभारी व समिति के सदस्यप्रतिनिधिसिमडेगा. थाना परिसर में दुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सभी पूजा पंडालों में सीसी टीवी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
