12 गुम 11 में बैठक में पदाधिकारी.गुमला. तेली समाज की बैठक में अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने नये कार्य समिति की घोषणा की. जिसमें विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ भुवनेश्वर अनुज, मधुराम साहू, साबी देवी, गिरधारी राम गंझू, रिपूसुदन साहू, सुरेश साहू शामिल हैं. जबकि संरक्षक स्वरूप कुमार साहू, उषा देवी, सत्यनारायण साहू, विधि सलाहकार छात्रपाल साहू, चैतन्य ओहदार है. सलाहकार समिति में हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, धृतकिशोर साहू, बलभद्र साहू, लाल मोहन साहू, रामेश्वर साहू है. उपाध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद, महेश लाल, उदासन नाग, लीलांबर साहू, रामकृष्ण ओहदार, महासचिव शिवचरण साहू, कोषाध्यक्ष हीरा लाल साहू, प्रवक्ता कलींद्र साहू, सह प्रवक्ता रामेश्वर साहू, सचिव रामबिलास साहू, संत कुमार साहू, गजेंद्र साहू, केदारनाथ भगत, लालमोहन साहू, संगठन मंत्री माणिकचंद साहू, सह संगठन मंत्री बलिराम प्रसाद है. वहीं कार्यालय मंत्री गणेश साहू, हीरालाल साहू, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार प्रसाद, शिवजतन साहू, अंकेक्षक कल्याण साहू, आमंत्रित सदस्य श्रवण साहू, मनीजर साहू, अमरनाथ साहू, जगमोहन साहू, मनीजर साहू सिसई, छेदी साहू, राम साहू, धनकुंवर साहू, नीलांबर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आनंद साहू, बहादूर साहू, श्याम सुदंर साहू, हेमा देवी, रामनिवास प्रसाद, रामप्रसाद ओहदार, अजीत साहू, अजीत कुमार, रामवृत साहू, बिंदेश्वर साहू शामिल है.
BREAKING NEWS
:4::::: संरक्षक स्वरूप व सलाहकार हीरा साहू बने
12 गुम 11 में बैठक में पदाधिकारी.गुमला. तेली समाज की बैठक में अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने नये कार्य समिति की घोषणा की. जिसमें विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ भुवनेश्वर अनुज, मधुराम साहू, साबी देवी, गिरधारी राम गंझू, रिपूसुदन साहू, सुरेश साहू शामिल हैं. जबकि संरक्षक स्वरूप कुमार साहू, उषा देवी, सत्यनारायण साहू, विधि सलाहकार छात्रपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement