10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है शिक्षक : फादर पीटर

4 गुम 11 में कार्यक्रम में छात्रचैनपुर. बारवे उवि चैनपुर के सहायक शिक्षक रूडोल्फ लकड़ा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. फादर डीन पीटर तिर्की की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फादर पीटर ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है. शिक्षक हमेशा शिक्षा […]

4 गुम 11 में कार्यक्रम में छात्रचैनपुर. बारवे उवि चैनपुर के सहायक शिक्षक रूडोल्फ लकड़ा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. फादर डीन पीटर तिर्की की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फादर पीटर ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है. शिक्षक हमेशा शिक्षा बांटते रहते है. शिक्षक रूडोल्फ अपने कार्य व कर्त्तव्य के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे है. कुशल स्वभाव से इन्होंने 25 वर्षों तक इस विद्यालय में अपनी सेवा दी है. जो सराहनीय है. फादर प्रकाश कु जूर ने कहा कि शिक्षक रूडोल्फ अपने सेवा कार्यकाल में न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी यहां के छात्रों को अपने अनुभव बांटे है. अपने कार्यकाल में हमेशा कर्त्तव्यनिष्ठ रहनेवाले शिक्षक रूडोल्फ छात्रों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे है. जिन्हें हम भूल नहीं सकते हैं. सामान्य परिवार में जन्में शिक्षक रूडोल्फ शुरू से ही संघर्षी थे. विदाई समारोह में शिक्षक रूडोल्फ ने कहा कि आज तक मेरी दी गयी अच्छी शिक्षा को आप सभी छात्र अपने जीवन में अमल करना और मेरे द्वारा कोई भूल हो गयी हो तो मुझे माफ कर देना. शिक्षक रूडोल्फ ने छात्रों को शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को ग्रहण कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की अपील की. मौके पर फादर अजीत, फादर राजेंद्र, फादर अनूप, संजय कुजूर, बिमला बेक, रंथू साहू, किशोर प्रसाद, सुजाता कुमारी, जोसेफ स्टीफन सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें