7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बालू घाट की नीलामी, बसिया की स्थगित

गुमला : रायडीह व कामडारा प्रखंड के पांच बालू घाट की नीलामी शुक्रवार को सूचना भवन के सभागार में हुई. जबकि बसिया के बालू घाट की नीलामी विवाद के कारण स्थगित कर दी गयी. बसिया के बालू घाट के लिए ग्रामसभा नहीं करने का मामला आया था. इस कारण अधिकारियों ने जांच के बाद उसे […]

गुमला : रायडीह व कामडारा प्रखंड के पांच बालू घाट की नीलामी शुक्रवार को सूचना भवन के सभागार में हुई. जबकि बसिया के बालू घाट की नीलामी विवाद के कारण स्थगित कर दी गयी. बसिया के बालू घाट के लिए ग्रामसभा नहीं करने का मामला आया था. इस कारण अधिकारियों ने जांच के बाद उसे स्थगित कर दिया.

कामडारा प्रखंड के सालेगुटू बालू घाट की नीलामी होने के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए डीसी दिनेशचंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने अपर समाहर्ता को जांच का आदेश दिया है. रायडीह प्रखंड के कुड़ो छतरपुर, कटकायां, केराडीह व बरटोली के बालू घाट की नीलामी दो लाख 95 हजार रुपये में हुई. राजू उरांव ने ज्यादा बोली बोल कर बालू घाट लिया. वहीं कामडारा प्रखंड के सालेगुटू के बालू घाट की नीलामी 67 हजार रुपये में हुई.

इसमें राजेश साहू ने ज्यादा बोली लगायी थी. ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी सोलगुटू के बालू घाट पर सवाल खड़ा करते हुए ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि बिना ग्रामसभा कराये कैसे किसी को बालू घाट की नीलामी में भाग लेने दिया गया. फरजी ग्रामसभा करा कर गलत तरीके से बालू घाट देने में खेला हुआ है.

20 जून को सुबह 7.30 बजे ग्रामसभा होनी थी. लेकिन कुछ दलाल, मुखिया व वार्ड सदस्यों ने मिल कर घर-घर जाकर लोगों से ग्रामसभा के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया. इसके एवज में प्रत्येक व्यक्ति को 100 रुपये दिया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच कर नीलामी रद्द कर दोबारा ग्रामसभा कराने की मांग की है. ज्ञापन में कई लोगों का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें