महिला मंडल का वार्षिक आम सभा हुई2 गुम 25 में कार्यक्रम में मौजूद महिलाएंबसिया. महिला विकास मंडल बसिया की वार्षिक आम सभा गुरुवार को टीपीसी सभागार में हुई. मुख्य अतिथि टीम समन्वयक प्रकाश कुमार ने दीप जला कर किया. मंडल अध्यक्ष जसिंता बारला ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में प्रारंभ यह महिला मंडल दस गांव 90 महिला मंडल के साथ किया गया था. जो 15 पंचायत के 63 गांव में 525 महिला मंडल कार्यरत हैं. महिला मंडल के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस महिला मंडल को वर्ष 2013 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जोड़ा गया है. जिसके माध्यम से प्रखंड के सभी महिला मंडल को संगठित करना, मंडल के साथ मिल कर आर्थिक सहयोग करना आदि कार्य किये जा रहे है. सचिव तेरेसा लकड़ा द्वारा वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. जिसमें विभिन्न मदों से 32 लाख 70 हजार 582 रुपये प्राप्त का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसके अलावे नया गर्वनिंग बॉडी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष जसिंता बारला, सचिव तेरेसा लकड़ा, कोषाध्यक्ष सरिता केरकेट्टा के अलावे नीलिमा सोरेंग, रामेश्वरी उरांव, तारा उरांव, राधा कुमारी, लीलावती देवी को सदस्य मनोनीत किया गया. मौके पर अशोक झा, संजीव कुमार, कपिल अहमद, शैलजा प्रसाद, तनवीर आलम, मनीष यादव सहित सभी महिला मंडल की महिलाएं शामिल थीं.
BREAKING NEWS
:6:::: 15 पंचायत में 525 महिला मंडल हैं कार्यरत
महिला मंडल का वार्षिक आम सभा हुई2 गुम 25 में कार्यक्रम में मौजूद महिलाएंबसिया. महिला विकास मंडल बसिया की वार्षिक आम सभा गुरुवार को टीपीसी सभागार में हुई. मुख्य अतिथि टीम समन्वयक प्रकाश कुमार ने दीप जला कर किया. मंडल अध्यक्ष जसिंता बारला ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में प्रारंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement