19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद की पत्नी के निधन पर शोक

रांची में डॉ रागिणी मिंज का निधन हुआ गुमला. पूर्व सांसद सह एसटी आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव की पत्नी डॉ रागिणी मिंज का शुक्रवार को रांची में निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार रांची में किया गया. डॉ रागिणी इटकी अरोग्यशाला में अधीक्षक के पद पर थीं. उनके निधन से कांग्रेस […]

रांची में डॉ रागिणी मिंज का निधन हुआ गुमला. पूर्व सांसद सह एसटी आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव की पत्नी डॉ रागिणी मिंज का शुक्रवार को रांची में निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार रांची में किया गया. डॉ रागिणी इटकी अरोग्यशाला में अधीक्षक के पद पर थीं. उनके निधन से कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर है. जिले के कांग्रेस नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट किया है. इनमें जिला अध्यक्ष शिव कुमार भगत, रमेश कुमार चीनी, मानिकचंद साहू, मुरली मनोहर प्रसाद, चुमनू उरांव, आशिक अंसारी, निशांत दुबे, गंगा भगत, वनबिहारी भगत, राजनील तिग्गा, रौश्न बरवा, राजकुमार राजू, अरुण गुप्ता, अधिवक्ता अरुण कुमार, हेमावती लकड़ा, कलावती देवी, अमृता भगत, बॉबी भगत, रघुनंदन प्रसाद, भैयाराम उरांव, अगुस्टीन महेश कुजूर, अकील रहमान, कुरबान राय, संतोष कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर भगत, जेडी नायक, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद मोख्तार, समीर भगत, महावीर उरांव, नजीर खान, मोहम्मद चीना खान, भोला खान, पंकज सेठ, योगेंद्र भगत, डोमन राम, अलबर्ट तिग्गा, प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज, फिलिप कुजूर, रामनिवास प्रसाद, खुदी भगत, जीता टाना भगत, मदन टाना भगत, प्रेमी देवी, लीली कुजूर, जाकिर खान, रिजवान अंसारी, बाघंबर ओहदार, दीपनारायण उरांव, जेराल्ड संजय बाड़ा, अरुण पांडे, विनोद कुजूर, अरुण कुमार साहू, कृष्णा लोहरा सहित कई लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें