25 गुम 9 में सर्वेश्वरी समूह की महिला संगठनगुमला. श्रीसर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के महिला संगठन ने सोमवार को सदर अस्पताल में इलाजरत 65 रोगियों के बीच ताड़, पंखा व ब्रेड का वितरण किया. अघोरेश्वर साहित्य भी बांटा गया. तेज गरमी को देखते हुए रोगियों को ताड़ का पंखा दिया गया है. महिला संगठन ने 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत यह अभियान चलाया है. सभी रोगियों को सामग्री देने के बाद उनके स्वास्थ्य की कामना की गयी. मौके पर सर्वेश्वरी समूह के सभी सदस्यों से नेपाल भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए यथासंभव सहयोग करने का निर्णय लिया गया. वहीं सभी सदस्यों से राशि संग्रह करने की अपील की गयी. जिससे जमा राशि को प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी भेजा जा सके. सहयोग राशि देने के लिए कृष्ण कुमार गुप्ता बबलू के मोबाइल नंबर 9431150836 व मंत्री विपीन कुमार सिन्हा के मोबाइल नंबर 9431116954 में संपर्क कर सकते हैं. मौके पर मीरा विश्वकर्मा, नीता हरीतिमा, नम्रता सिन्हा, क्षमा गुप्ता, बबीता शाहा, उर्मिला गुप्ता, माया गुप्ता, नीलम केसरी, रेखा सिन्हा, रेखा दास, लिपिका नंदा, पूनम गुप्ता सहित कई लोग थे.
:4:::: 63 रोगियों के बीच ताड़ पंखा व ब्रेड बांटे
25 गुम 9 में सर्वेश्वरी समूह की महिला संगठनगुमला. श्रीसर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के महिला संगठन ने सोमवार को सदर अस्पताल में इलाजरत 65 रोगियों के बीच ताड़, पंखा व ब्रेड का वितरण किया. अघोरेश्वर साहित्य भी बांटा गया. तेज गरमी को देखते हुए रोगियों को ताड़ का पंखा दिया गया है. महिला संगठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement