10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में दो लोगों की मौत

जारी में कुएं में डूबने से यूजिन की मौत. कुएं पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रहा था.पालकोट में तालाब में डूबने से प्रकाश मरा. प्रकाश नहाने गया था, गहराई में जाने से मरा.गुमला. गुमला जिले के जारी व पालकोट में कुआं व तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों […]

जारी में कुएं में डूबने से यूजिन की मौत. कुएं पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रहा था.पालकोट में तालाब में डूबने से प्रकाश मरा. प्रकाश नहाने गया था, गहराई में जाने से मरा.गुमला. गुमला जिले के जारी व पालकोट में कुआं व तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में जारी के यूजिन तिग्गा (46) व पालकोट के प्रकाश उरांव (30) है. पहली घटना अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के बारडीह मरियम बस्ती की है. जहां शनिवार को दोपहर में यूजिन अपने घर के कुआं के मुंडेर पर बैठ कर मोबाइल से किसी परिजन से बात कर रहा था. इसी क्रम में अचानक उसका संतुलन खो गया और वह कुआं में गिर गया. जब तक परिजन कुछ समझ पाते और उसे निकालते, यूजिन की कुएं में ही मौत हो गयी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. दूसरी घटना पालकोट थाना क्षेत्र के मलई गांव की है. गांव के प्रकाश उरांव तालाब में नहाने गया था. वह तालाब के किनारे नहा रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिससे वह तालाब की गहराई में चला गया और डूब गया. आसपास के लोग जब उसे डूबते देखा तो उसे निकालने का प्रयास किया. लेकिन तब तक प्रकाश की मौत हो चुकी थी. पालकोट पुलिस ने रविवार को थाने में यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें