7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::::: दुसाध जिला कमेटी का चुनाव 31 को

24 गुम 17 में बैठक में समाज के लोग.गुमला. जिला दुसाध कमेटी गुमला का चुनाव 31 मई को होगा. इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड के समाज के लोगों को भाग लेने की अपील की गयी है. यह निर्णय रविवार को कचहरी परिसर स्थित शेड में हुई समाज की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता […]

24 गुम 17 में बैठक में समाज के लोग.गुमला. जिला दुसाध कमेटी गुमला का चुनाव 31 मई को होगा. इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड के समाज के लोगों को भाग लेने की अपील की गयी है. यह निर्णय रविवार को कचहरी परिसर स्थित शेड में हुई समाज की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता युवा अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक हरिराम पासवान मौजूद थे. बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि पुराने कमेटी का सत्र पूरा हो गया है. इसलिए नये कमेटी का चुनाव हो. इस पर सहमति बनाते हुए 31 मई की बैठक में चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए सभी को इसमें भाग लेने की अपील की गयी है. वहीं प्रत्येक रविवार को दिन के 10 बजे से कचहरी परिसर स्थित शेड में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बसुवा, पाकरटोली, बेलगाड़ा, डेवीडीह, खरका, टोटांबी, घाघरा, टोटो आदि इलाकों में निवास करनेवाले समाज के लोगों को बैठक में बुलाने की जिम्मेवारी बसुवा गांव के सिकंदर मांझी को दी गयी है. लक्ष्मण नगर व आसपास के क्षेत्रों की जिम्मेवारी भोला पासवान को दी गयी. बैठक में समाज के लिए दर्री व अन्य सामान खरीदने का निर्णय लिया गया. संरक्षक हरिदास राम ने कहा कि इस बार जो कमेटी बने वह ठोस व मजबूत हो. जिससे समाज के हर एक परिवार जुड़ सके. बैठक में मोहन पासवान, गंदुर पासवान, भोला पासवान, अशोक कुमार, विनोद पासवान, दिलीप पासवान सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें