31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7::: बाजार की व्यवस्था करें : डॉ अजय

10 गुम 15 में निरीक्षण करते निदेशकप्रतिनिधि, गुमलाजोन टू के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र गुमला में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया. निदेशक ने निरीक्षण के क्रम में भरनो प्रखंड के चेटोगोरटोली गांव में गरमा धान पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. प्रक्षेत्र दिवस में […]

10 गुम 15 में निरीक्षण करते निदेशकप्रतिनिधि, गुमलाजोन टू के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र गुमला में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया. निदेशक ने निरीक्षण के क्रम में भरनो प्रखंड के चेटोगोरटोली गांव में गरमा धान पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. प्रक्षेत्र दिवस में निदेशक ने धान की खेती तकनीकी रूप से करने के लिए किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि धान की अच्छी फसल लेने के लिए किसान हरी खाद के रूप में ढैंचा की खेती करंे. जिससे खेत की उर्वरा शक्ति एवं उत्पादन में वृद्धि होगी. इसी क्रम में निदेशक ने केवीके द्वारा संचालित निकरा परियोजना का अवलोकन बेलागड़ा में किया. जिसके तहत सूकर पालन, बागवानी, तालाब का जीर्णोद्धार, कुआं का जीर्णोद्धार, कोंहड़ा प्रत्यक्षण के साथ साथ पांच प्रतिशत मॉडल का अवलोकन गुनिया एवं बुरहू गांव में किया. निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने सुझाव दिया कि फसल उत्पादन के साथ साथ बाजार व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. निदेशक ने केवीके गुमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मित्र प्रशिक्षण में किसानों एवं किसान मित्रों को अपना आय व व्यय का ब्योरा रखने की सलाह दी. साथ ही किसान मित्रों को किसानों की रीढ़ की संज्ञा देते हुए कहा कि किसान मित्रों का समुचित उपयोग कर उत्पादकता में वृद्धि के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मौके पर समन्वयक डॉ संजय पांडेय, नीरज कुमार, सुनील कुमार, अटल बिहारी तिवारी, एनो राय, मृत्युंजय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें