25 गुम 7 में, बैठक करते अधिकारी.गुमला. राष्ट्रीय मतदाता सूची संशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनइआरपीएपी) के तहत प्रखंड स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करने को लेकर शनिवार को उपनिर्वाचन पदाधिकारी अरुण तिवारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों व निर्वाचन प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि सभी प्रखंडों से प्रखंडवार मतदाताओं का आधार नंबर, मोबाइल नंबर व ई मेल आइडी संग्रह किया जा रहा है. सिसई से 36410, भरनो से 26226, बसिया से 30996, कामडारा से 29845, डुमरी से 15707, चैनपुर से 17261, गुमला से 55925, रायडीह से 30391, बिशुनपुर से 21715, घाघरा से 44332 तथा पालकोट से 25351 मतदाताओं का आधार नंबर संग्रह किया गया है. जबकि अलबर्ट एक्का जारी व नगर पंचायत गुमला से संग्रहित सूची को अभी तक जमा नहीं किया गया है. इस पर श्री तिवारी ने सूची जमा नहीं करनेवालों को सूची जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही 60 प्रतिशत से कम आधार नंबर संग्रह करने वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर, यूआइडी के डीपीओ सर्फुल्लाह अंसारी, दिनेश चंद्र महापात्र, मधुसूदन कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::4::: आधार नंबर की सूची जमा करने का निर्देश
25 गुम 7 में, बैठक करते अधिकारी.गुमला. राष्ट्रीय मतदाता सूची संशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनइआरपीएपी) के तहत प्रखंड स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करने को लेकर शनिवार को उपनिर्वाचन पदाधिकारी अरुण तिवारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों व निर्वाचन प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement