यूसी बालिका स्कूल में बाल संसद का शपथ ग्रहणसपना प्रधानमंत्री व स्नेहा उपप्रधानमंत्री बनी24 गुम 9 में शपथ ग्रहण कराती एचएम सि हीरमिला.प्रतिनिधि, गुमलाविद्यालय परिषद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व का गुण विकसित करना है. यह गुण सभी लोगों में होता है. उक्त बातें उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर हीरमिला ने कही. वे शुक्रवार को विद्यालय में विद्यालय में गठित बाल संसद के पदाधिकारियों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि बच्चों में अभी से ही नेतृत्व की क्षमता विकसित करना चाहिए. ताकि भविष्य में अपने नेतृत्व में समाज व देश को एक बेहतर मुकाम तक ले जा सके. इससे पूर्व प्रधानमंत्री सपना लकड़ा, उपप्रधानमंत्री स्नेहा कुमारी सहित सभी अनुशासन मंत्री, सूचना मंत्री, खेल मंत्री, सफाई मंत्री, प्रार्थना मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गठित संत अंजेला दल, संत उर्सुला दल, फादर जॉन अलबर्ट दल व संत अगुस्टीन दल के पदाधिकारियों को भी पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी गयी. सभी पदाधिकारियों ने कैंडल जला कर बारी-बारी से पद व गोपनीयता की शपथ ली. मौके पर सोशन लकड़ा, सुनीता केरकेट्टा, बेरोनिका सांगा, कनक रश्मि, तारामणि एक्का, राधा, फबियाना, सिस्टर निर्मला लकड़ा, सिस्टर मधुरा तिर्की सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
बच्चों में नेतृत्व का गुण विकसित करना है : हीरमिला
यूसी बालिका स्कूल में बाल संसद का शपथ ग्रहणसपना प्रधानमंत्री व स्नेहा उपप्रधानमंत्री बनी24 गुम 9 में शपथ ग्रहण कराती एचएम सि हीरमिला.प्रतिनिधि, गुमलाविद्यालय परिषद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व का गुण विकसित करना है. यह गुण सभी लोगों में होता है. उक्त बातें उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर हीरमिला ने कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement