संत अन्ना मध्य व उच्च विद्यालय मांझाटोली में कक्षा नौ का उदघाटन24 गुम 1 में कार्यक्रम में बच्चे व अतिथि.प्रतिनिधि, रायडीहसंत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय मांझाटोली में शुक्रवार को कक्षा नौ का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संत अन्ना धर्म समाज की मदर जेनरल लिंडा मेरी वॉन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय पहल है. लेकिन विद्यालय का पूर्ण विकास तभी संभव है. जब विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी विकास करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थी जितना चमकेंगे विद्यालय उतना ही चमकेगा. इसलिए सभी विद्यार्थी विद्यालय में शिक्षकों के मार्ग दर्शन पर आगे बढ़ें. सिस्टर एमेल्डा ने कहा कि शिक्षक जो मोमबत्ती जलाते हैं. वह विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए होता है. विद्यालय में कक्षा नौवीं की पढ़ाई शुरू होने की खुशी में विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और आतिशबाजी कर खुशियां मनायी. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर ललिता, सिस्टर असरीता, सिस्टर सीमा लेयोकादिया, सिस्टर फिलोमिना, सिस्टर फुलकेरिया, सिस्टर मरियम, सिस्टर पौलिना, शिक्षक संदीप कुजूर, अंजय कमल समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़े: मेरी वॉन
संत अन्ना मध्य व उच्च विद्यालय मांझाटोली में कक्षा नौ का उदघाटन24 गुम 1 में कार्यक्रम में बच्चे व अतिथि.प्रतिनिधि, रायडीहसंत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय मांझाटोली में शुक्रवार को कक्षा नौ का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संत अन्ना धर्म समाज की मदर जेनरल लिंडा मेरी वॉन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement