Advertisement
जिले भर के मरीज हैं परेशान, एंटी रैबिज
गुमला : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन देने की सीरिंज नहीं रहने के कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां एंटी रैबीज दवा के लिए प्वाइंट वन एमएल की सीरींज नहीं है. सोमवार को टोटो, घाघरा, गुमला, बसिया व कामडारा के दो दर्जन मरीज कुत्ता काटने के बाद अस्पताल आये […]
गुमला : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन देने की सीरिंज नहीं रहने के कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां एंटी रैबीज दवा के लिए प्वाइंट वन एमएल की सीरींज नहीं है. सोमवार को टोटो, घाघरा, गुमला, बसिया व कामडारा के दो दर्जन मरीज कुत्ता काटने के बाद अस्पताल आये थे. लेकिन सूई नहीं मिलने के कारण उन्हें वापस होना पड़ा.
इस संबंध में दवा वितरणकर्मी सजल कुमार ने कहा कि एंटी रैबीज दवा के लिए प्वाइंट वन एमएल की सीरींज की आवश्यकता है. लेकिन एंटी रैबीज वैक्सीन के साथ मात्र एक सौ सीरींज उपलब्ध कराया गया था. जो दो दिनों में खत्म हो गया है. मैंने दो अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन को रिपोर्ट कर सीरींज उपलब्ध कराने की मांग की थी. लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया. सूई नहीं मिलने से मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.
अविलंब सीरिंज की व्यवस्था होगी : सीएस
सीएस डॉ शेषनारायण झा ने कहा कि मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीरींज नहीं होने की जानकारी मुङो नहीं दी है. मैं इसका तत्काल व्यवस्था कराता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement