Advertisement
जिले भर में चार लोगों की मौत
गुमला/भरनो/सिसई : जिले में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है. इसमें गुमला में दो, भरनो में एक व सिसई में एक की मौत हुई है. चारों मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पहली घटना भरनो थाना क्षेत्र के जोरेया कुसुमटोली गांव […]
गुमला/भरनो/सिसई : जिले में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है. इसमें गुमला में दो, भरनो में एक व सिसई में एक की मौत हुई है. चारों मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पहली घटना भरनो थाना क्षेत्र के जोरेया कुसुमटोली गांव की है.
यहां सोमवार की सुबह को मंगरी देवी (60) डाड़ी कुआं में पानी भरने गयी थी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. दूसरी घटना सिसई थाना क्षेत्र के लकैया डांड़टोली गांव की है. यहां कुआं में डूबने से सुखू भगत (60) की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात साढ़े दस बजे की है. परिजनों के अनुसार सुखू रात को कुआं से पानी भरने गया था. उसके बाद वह नहीं लौटा. सोमवार की सुबह उसका शव घर के कुआं में मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. तीसरी घटना गुमला शहरी क्षेत्र के धोबी मुहल्ला की है.
बड़ा भाई बंटी कुमार के डांट से गुस्साये अभिषेक कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अभिषेक की मौत से परिजनों का बुरा हाल है. चौथी घटना शहर के पीएइ स्टेडियम में घटी. यहां होमगार्ड जवान की भरती के चयन प्रक्रिया के दौरान रविवार को दौड़ के क्रम में रायडीह अंबाटोली की बासमती देवी गिर गयी. गिरते ही वह बेहोश हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल में भरती किया गया. देर रात को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. डॉ तपन कुमार ने बताया कि धूप में रहने के कारण उसका डी-हाइड्रेशन हो गया. जिस कारण उसे डायरिया हो गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement