Advertisement
अंजनधाम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी : सुदर्शन
गुमला : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि श्रीराम भक्त हनुमान की जन्म स्थली अंजनधाम को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. इसके लिए वे खुद पहल करेंगे, ताकि अंजनधाम को पूरा भारत देश जान सके. श्री भगत शनिवार को गुमला दौरे के क्रम में अंजनधाम पहुंचे थे. घोर नक्सल प्रभावित होने व नक्सली गतिविधि को […]
गुमला : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि श्रीराम भक्त हनुमान की जन्म स्थली अंजनधाम को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. इसके लिए वे खुद पहल करेंगे, ताकि अंजनधाम को पूरा भारत देश जान सके. श्री भगत शनिवार को गुमला दौरे के क्रम में अंजनधाम पहुंचे थे. घोर नक्सल प्रभावित होने व नक्सली गतिविधि को देखते हुए वे कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच यहां पहुंचे. भगवान की पूजा-अर्चना की.
गांव के लोगों से बातचीत कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. दौरा के क्रम में प्रभात खबर से बात करते हुए श्री भगत ने कहा कि वे देश के केंद्रीय पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री से अंजनधाम के विकास के लिए बात करेंगे, ताकि इसे राष्ट्रीय मानचित्र में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि यहां आने के क्रम में मुङो कई समस्या दिखी है. इन समस्याओं को दूर किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंजनधाम को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित कर चुके हैं. सरकार यहां विकास के काम भी कर रही है. अगर कोई काम रुका है, तो उसे पूरा कराया जायेगा. अंजनधाम में पानी, बिजली व सड़क की सबसे बड़ी समस्या है. लोगों का कहना है कि गांव में जलमीनार है, लेकिन बेकार पड़ा है.
नक्सलियों के कारण विकास बाधित है
नक्सलियों के कारण अंजनधाम का विकास बाधित है. यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अलकतरा रोड बनना है. पर नक्सली सड़क बनने नहीं दे रहे हैं. बड़ी मुश्किल से कुछ दूरी तक विशेष प्रमंडल द्वारा पीसीसी सड़क बनायी गयी है. नक्सली के डर से कोई ठेकेदार इस क्षेत्र में काम करना नहीं चाहते हैं. प्रशासन फोर्स तैनात कर काम कराये, तो इस क्षेत्र का विकास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement