21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: एकता शिविर में भाग लेने जत्था रवाना

9 गुम 11 में रवाना होते जत्था साथ में अनिरुद्धप्रतिनिधि, गुमलाकल्याणकारी मानव विकास संस्थान घाघरा व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 15 सदस्यीय जत्था सोमवार को कन्याकुमारी रवाना हुआ. जत्था का नेतृत्व मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरूद्ध चौबे कर रहे हैं. जत्था में रवाना होने वालों में राजेश कुमार पंडित, रश्मि बिनिता […]

9 गुम 11 में रवाना होते जत्था साथ में अनिरुद्धप्रतिनिधि, गुमलाकल्याणकारी मानव विकास संस्थान घाघरा व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 15 सदस्यीय जत्था सोमवार को कन्याकुमारी रवाना हुआ. जत्था का नेतृत्व मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरूद्ध चौबे कर रहे हैं. जत्था में रवाना होने वालों में राजेश कुमार पंडित, रश्मि बिनिता लकड़ा, वॉयलेट तिर्की, शांति सोरेंग, कुसुम तिर्की, आशा कुजूर, स्वर्णा कुजूर, कल्पना कुमारी, बिलास लकड़ा, अमित मिंज, समीर कुजूर, सुमित कल्याण कुजूर, बलरेन कु जूर, अंब्रोस लकड़ा शामिल हैं. रवाना होने से पूर्व सचिव अनिरूद्ध चौबे ने कहा कि यह जत्था गुमला से रांची जायेगा. रांची में अपराह्न तीन बज कर पांच मिनट में एलेप्पी ट्रेन से तमिलनाडु के लिए रवाना होगा. श्री चौबे ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र तमिलनाडु के द्वारा 13 मार्च से 19 मार्च तक राष्ट्रीय एकता शिविर क न्याकुमारी में है. जिसमें पूरे देश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही अपने अपने क्षेत्र की सभ्यता व संस्कृति के संबंध में जानकारी देंगे. मौके पर लेखापाल सुरीना टेटे, चंचल कुमारी, कल्पना कुमारी, सुरेश बेक, रमेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें