कई लड़कियों को दिल्ली में बेचा है
बसुवा गांव के रीतेश उर्फ एकराम पर 20 दिन पहले भी थाने में नवाडीह गांव की अनीता कुमारी को बेचने का कंपलेन किया गया है. मेरी नामक लड़की को भी वह दिल्ली में बेचा है. सीडब्ल्यूसी के अनुसार एकराम बड़ा मानव तस्कर है. एकराम गीता नामक महिला से मिल कर लड़कियों को बेचता है. गीता अभी दिल्ली में है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस दिल्ली जायेगी.
बिकने से पहले गुड़िया के साथ दुष्कर्म हुआ
अपने बयान में गुड़िया ने कहा है कि प्रलोभन देकर फरवरी 2012 को उसे एकराम व गीता नामक महिला दिल्ली में बेच दिये. जब उसे दिल्ली ले जाया गया, तो वहां पहले एकराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद चार स्थानों पर काम करने के लिए बेच दिया. जिस घर में उसे बेचा गया. उसके मालिक से एकराम व गीता ने 54 हजार रुपये भी वसूले थे.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की
28 फरवरी 2014 को गुड़िया दिल्ली से वापस गुमला पहुंची. शाम होने के कारण वह एकराम को फोन की. एकराम गुड़िया को अपने साथ ले गया. गुड़िया के पास जितना पैसा था. उसे भी ले लिया. बसुवा में एक रिश्तेदार के यहां उसे रखा. शुक्रवार को घर से आवाज सुन कर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो अनजान लड़की को संदिग्ध अवस्था में देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. इंस्पेक्टर तेज नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गांव पहुंची और दोनों को पकड़ा.
लड़की से बयान लिया है. उसे दो साल पहले एकराम व गीता ने 54 हजार में बेचा था. एकराम मानव तस्कर है. पहले भी उसके खिलाफ कंपलेन आया है.
तागरेन पन्ना, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी
लड़की के साथ रेप हुआ है. पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. मानव तस्करी का भी केस दर्ज हुआ है. लड़की को पुलिस की सुरक्षा में रखा जायेगा.
तेजनारायण सिंह, इंस्पेक्टर, गुमला