23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 गरीब व अनाथ जोड़ियों की होगी शादी

तेली समाज के लोग करायेंगे शादी. लड़का व लड़की को जरूरत का सामान भी दिया जायेगा गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 14 गरीब व अनाथ जोड़ियों की शादी करायी जायेगी. शादी के बाद वर-वधू को जरूरत के सभी सामान भी दिया जायेगा. 14 फरवरी को तेली महाजतरा में सभी की शादी होगी. […]

तेली समाज के लोग करायेंगे शादी. लड़का व लड़की को जरूरत का सामान भी दिया जायेगा
गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 14 गरीब व अनाथ जोड़ियों की शादी करायी जायेगी. शादी के बाद वर-वधू को जरूरत के सभी सामान भी दिया जायेगा.
14 फरवरी को तेली महाजतरा में सभी की शादी होगी. जिन जोड़ियों की शादी होगी, उनकी सूची समाज ने जारी किया है. इनमें सुरसुरिया की शांति के साथ पिंजराडीपा के अजय साहू, विनीता कुमारी के साथ कोलेंग नवाडीह के धनराज साहू, मड़वा की रिमनी कुमारी के साथ दिलवर साहू, टैसेरा की सोनामती कुमारी के साथ सानु साहू, पतुरा की सुलोचनी कुमारी के साथ करौंदाजेर के सुखनाथ साहू, कुम्हारी की रेखा कुमारी के साथ धुर्वा रांची के अनुज कुमार साहू, चंदाटोली की ममता कुमारी के साथ सालेगुटू के राहुल नाग, सुरवा गांव की विनीता कुमारी के साथ सालेगुटू के रूपेश्वर ओहदार, घाटोटोली की जानकी कुमारी के साथ हुलसू के दीपक साहू, अवरा चट्टान की ममता कुमारी के साथ मड़वा के अमित साहू, नकटीटोली की चांदमुनी कुमारी के साथ श्रवण साहू, नकटीटोली की सूरजमनी कुमारी के साथ नवाटोली के व्यास साहू, सोगड़ा की मुनी कुमारी के साथ दोलैंचा के ब्रजेश साहू, सालेगुटू की अनुराधा कुमारी के साथ तुरबुल के महेंद्र साहू, टांगरटोली की सकुन कुमारी के साथ रेड़वा के मुकेश साहू,
पंथा की दशमी कुमारी के साथ लापा खूंटी के अजय साहू, टुकूटोली की संतोषी कुमारी के साथ डाड़टोली के सुरेंद्र साहू, बरवे नगर की ललिता कुमारी के साथ करौंदी के मनीकुमार साहू, लरंगो की सीमा उराइंन के साथ सिसई के बुधू उरांव, नवाटोली की सुलोचनी कुमारी के साथ ऊपर खटंगा के जगेश्वर सिंह, नौमिला सिमडेगा की कमला कुमारी के साथ पाडो के मदन लोहरा, दलमाडीह की अमृता कुमारी के साथ नवागढ़ के किंतु चीक बड़ाइक, मालादोन की कामेश्वरी कुमारी की खेरखई अंबापकना के बलदेव साहू, कसीरा की रीना कुमारी के साथ निंगनी के अजय साहू व डानटोली की पिंकी कुमारी के साथ कैलाश साहू की शादी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें