पत्नी बुधइन लोहराइन ने कहा, ठंड लगने से हुई है मेरे पति की मौत
Advertisement
अधेड़ की मौत,दो जून की रोटी पर भी आफत
पत्नी बुधइन लोहराइन ने कहा, ठंड लगने से हुई है मेरे पति की मौत जांच के बाद परिवारवाले को सरकारी सुविधा दी जायेगी : बीडीओ किस्को : खरकी पंचायत के डटमा गांव निवासी स्वर्गीय सुकर लोहरा का 56 वर्षीय पुत्र कारू लोहरा की मौत बीते मंगलवार की रात ठंड लगने से हो गयी़ घटना के […]
जांच के बाद परिवारवाले को सरकारी सुविधा दी जायेगी : बीडीओ
किस्को : खरकी पंचायत के डटमा गांव निवासी स्वर्गीय सुकर लोहरा का 56 वर्षीय पुत्र कारू लोहरा की मौत बीते मंगलवार की रात ठंड लगने से हो गयी़ घटना के बारे में बताते हुए कारू लोहरा की पत्नी बुधइन लोहराइन फफक-फफक कर रोने लगी़ उसने कहा कि मंगलवार को हम दोनों पति-पत्नी किस्को साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने गये थे.
शाम पांच बजे घर वापस आने के दौरान मेरे पति गांव पहुंचने के बाद अपने दोस्तों के साथ कुछ देर बैठ गये़ रात होने और उनके घर नहीं पहुंचने पर मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य उनकी खोजबीन करने लगे़ लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया.
दूसरे दिन सुबह पुन: खोजबीन करने पर मेरे पति महुरांग टोली के पास स्थित बरगद के पेड़ के नीचे मृत मिले़ अपने परिजनों को सूचित कर शव को अपने घर ले गये. बुधइन लोहराइन ने कहा है कि मेरे पति की मौत ठंड लगने से हुई है़ इनकी मौत से दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है.
कारू की मौत से परिजन के साथ-साथ गांव वाले भी काफी मर्माहत है़ं इस संबंध में बीडीओ संदीप भगत ने पूछने पर कहा कि आचार संहिता के कारण कंबल का वितरण नहीं किया जा रहा है. लोग ठंड में घरों से बाहर नहीं निकले़ ठंड को देखते हुए अपना बचाव करते हुए लोग कार्य करे़ं मामले की जांच के बाद परिवारवाले को सरकारी सुविधा दी जायेगी और उनकी मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement