ठेठइटांगर : जोराम में बैंक आफ इंडिया सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बीओआइ के शाखा प्रबंधक मार्शल गुड़िया ने किया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पेंशन योजना, बीमा योजना से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
सेवा केंद्र के संचालक संतोष सिन्हा ने लोगों से कहा कि सबके सहयोग से बैंक आगे बढ़ेगा. यहां ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं दी जायेंगी. इस अवसर पर पूरन प्रसाद किस्पोटा, मुखिया शिलवंती कुल्लू, विजय खड़िया, श्यामसुंदर मिश्रा, शिवनारायण तिवारी, मोहम्मद असफाक व अनुग्रह बिलुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.