22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी लोगों के हाथों से राज्य को बचाना है

घाघरा(गुमला) : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी रविवार को घाघरा प्रखंड पहुंचे. उन्होंने एसएस उवि मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर बिशुनपुर विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी महात्मा उरांव के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के हाथों से हमारे राज्य […]

घाघरा(गुमला) : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी रविवार को घाघरा प्रखंड पहुंचे. उन्होंने एसएस उवि मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर बिशुनपुर विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी महात्मा उरांव के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के हाथों से हमारे राज्य को बचाना है, तभी हमारे राज्य का विकास संभव है.

मेरे कार्यकाल में मैंने कई गांवों में स्कूल खुलवायें. बेरोजगार युवकों को पारा शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया. उन स्कूलों को भाजपा नीति की सरकार ने बंद कर पारा शिक्षकों को उनके हक के लिए दर-बदर भटकने को मजबूत कर दिया है. आज कई स्कूल बंद हो गये हैं. स्कूलों के मर्ज होने के बाद अधिक दूरी होने से बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिये हैं. इसलिए मैं जनता से अपील करता हूं.
यदि आप ऐसे सरकार के हाथों में अपने राज्य की बागडोर देना चाहते हैं या नहीं. अगर मेरी सरकार बनी, तो झारखंड में न गरीबी रहेगी, न ही बेरोजगारी रहेगी. श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर दास ने पांच साल शासन किये. इन पांच सालों में रघुवर दास ने क्या काम किया. यह बहुत बड़ा सवाल है. सीएम बनकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किये. गरीबों को गैस चूल्हा दिये, परंतु यह चूल्हा बेकार है.
आज भी लोग लकड़ी के चूल्हा पर खाना बना रहे हैं. राज्य को ओडीएफ घोषित कर दिया गया, यानि कि हर घर में शौचालय बन गया. परंतु यहीं गुमला जिला का मैं उदाहरण देता हूं. आज भी यहां के लोग खुले में शौच करने जा रहे है. शौचालय का पैसा सरकार के मुलाजिम खा गये. परंतु सरकार शौचालय नहीं बनवा सकी.
अगर कहीं बना, तो अधूरा छोड़ दिया गया. डॉ करमा उरांव ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो ने कई उपलब्धियां गिनाते हुए उनके प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. बिशुनपुर प्रत्याशी महात्मा उरांव ने कहा कि मैं बिशुनपुर का बेटा हूं. आप जनता मेरा साथ दें. बाहर के लुटेरों को क्षेत्र से खदेड़े. मौके पर जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा, महेंद्र भगत, बलकू उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें