चैनपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर से चैनपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसमें सभी विद्यार्थी अपने हाथों में नारा लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे. बीडीओ शिशिर कुमार सिंह व बीइइओ जीतवाहन ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर थाना रोड, मेन रोड, बस स्टैंड चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंच कर समाप्त हुई. बीडीओ ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपने घर जाकर अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें. जिनका भी मतदाता सूची में नाम है वे जरूर मतदान करें. मतदान सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है.