7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : नौ किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बेचने जा रहे थे छतीसगढ़

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले में अफीम का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर कोई न कोई अफीम तस्कर गुमला में पकड़ा जा रहा है. इसबार गुमला से छतीसगढ़ राज्य अफीम को ले जाते दो तस्कर पकड़े गये हैं. जानकारी के अनुसार बसिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले में अफीम का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर कोई न कोई अफीम तस्कर गुमला में पकड़ा जा रहा है. इसबार गुमला से छतीसगढ़ राज्य अफीम को ले जाते दो तस्कर पकड़े गये हैं. जानकारी के अनुसार बसिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे गौरव यात्री बस में छापामारी कर नौ किलो अफीम बरामद किया है.

छह अलग-अलग पॉकेट में अफीम रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस द्वारा दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जमशेदपुर डिमना निवासी परमजीत सिंह व जग्गी छपरा गांव निवासी मृत्युंजय ओझा है. पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में बसिया थानेदार राधेश्याम राम ने दोनों के विरूद्ध केस दर्ज किया है. दर्ज केस में कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरव नामक यात्री बस में अफीम लाया जा रहा है. इसी सूचना को वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए खूंटी व सिमडेगा मार्ग स्थित बसिया थाना गेट के समीप वाहन को रोककर जांच करने पर अफीम बरामद किया गया.

वहीं, उपरोक्त दोनों अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खूंटी बस पड़ाव में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे अफीम दिया गया था. जिसे लेकर वे छतीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला बेचने जा रहे थे. इसी क्रम में बसिया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. छापामारी में एसडीपीओ दीपक कुमार, सीओ संतोष बैठा, एसआइ संत मेहता, शिवम गुप्ता, एएसआइ सुनील शर्मा, एसआई सियाराम पासवान, योगेंद्र दास सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel