गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने आधार कार्ड सुधार एवं नया बनाने में हो रही परेशानी के संबंध में गुमला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेखित है कि वर्तमान में आधार कार्ड में सुधार एवं नया बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस एवं विभिन्न बैंकों को अधिकृत किया गया है.
परंतु जब से पोस्ट ऑफिस और बैंकों में यह कार्य शुरू हुआ है, जनता परेशान हैं. सुबह चार बजे से ही लोग अपने आधार कार्ड में सुधार कराने अथवा नया बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस व बैंक में लाइन में लगे रहते हैं. कुछ तो रात में ही पोस्ट ऑफिस के बरामदे में सो जाते हैं, ताकि सुबह में आधार कार्ड संबंधित कार्य को सबसे पहले करा सके. दिन भर में महज 10-20 लोगों का ही काम हो पाता है. पूर्व में प्रज्ञा केंद्रों में ज्यादा परेशानी नहीं होती थी, इसलिए पूर्व की तरह ही प्रज्ञा केंद्रों में भी आधार कार्ड संबंधी कार्य कराया जाये.