गुमला : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले गुमला जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को 17वें दिन भी जारी रही. अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सभी पंचायत सचिव कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे. वहीं केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार 18 अक्तूबर को स्थानीय विधायक और 21 अक्तूब को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
हड़ताल पर रहने वालों में परमानंद बड़ाइक, रवींद्र कश्यप, दिगंबर ओहदार, रमेश खड़िया, प्रभुदास टोप्पो, पारू भगत, राममोहन साहू, विश्राम उरांव, शंकर साहू, सुभाष भगत, संजय तिर्की, जयमंगल उरांव, नर्मदा कुमारी, वासुदेव राय, बलीराम पासवानर, देशबंधु प्रजापति, ओस्कार तिर्की, बिरसा सोरेंग, राजेंद्र मुंडा, प्रखरासियुस टोप्पो, संजय कुमार साहू, लालमोहन साहू, हरिश्चंद्र साहू, लक्ष्मण खड़िया, नागेंद्र कुमार चोधरी, रंगेश्वर उरांव, रवींद्र भगत, निरंजन बड़ाइक आदि शामिल हैं.